अमरुदों के शहर में पैसे का पेड़
आपने पहचाना अमरुदों का शहर भारत में कहां है...अमरुदों का बगीचा तो जयपुर में है लेकिन शहर कहा जाता है इलाहाबाद यानी प्रयागराज को जहां है संगम। इस त्रिवेणी के शहर में एक और नया संगम है....अमरुद, कुंभ और बैंक...जहां पैसे का पेड़ है। यह बात है कि इस शहर के इलाहाबाद बैंक की...जो निवेश के लिए बेहतर स्टॉक है। इस बैंक का सालाना कारोबार 39 फीसदी की दर से बढ़ रहा है और एडवांस में बढ़ोतरी हो रही है 70 फीसदी के हिसाब से। जमाओं में इजाफा हो रहा है 26.6 फीसदी की। वित्त वर्ष 2007 में इसका शुद्ध एनपीए भी घटकर 0.6 फीसदी आ जाएगा।
बैंक को इस साल ब्याज से आय 1305 करोड़ रूपए होने की उम्मीद है और कर के बाद लाभ 286 करोड़ रुपए। इलाहाबाद बैंक का शेयर ऊपर में 99 रुपए जाने के बाद इस समय 73 रुपए में मिल रहा है, जो आकर्षक भाव कहा जा सकता है। यदि आपकी तलाश बेहतर बैंक स्टॉक है तो अमरुदों के शहर के इस बैंक में निवेश कर पैसे के कुंभ को भरा जा सकता है।
टिप्पणियाँ