एनएचपीसी में है बेहतर रिटर्न
सरकारी बिजली कंपनी एनएचपीसी ने पूंजी बाजार में उतरने का फैसला किया है। सरकार इस कंपनी में अपनी पांच फीसदी हिस्सेदारी शेयर बाजार के जरिए बेचने जा रही है। एनएचपीसी ने अपने पब्लिक इश्यू के लिए सेबी के पास आवेदन जमा करा दिया है। कंपनी 167 करोड़ शेयर जारी करने का इरादा रखती है। एनएचपीसी का यह पब्लिक इश्यू जून 2007 तक आने की संभावना है। सरकार की पांच फीसदी हिस्सेदारी बेचने के अलावा 111.7 करोड़ नए शेयर भी जारी किए जाएंगे। पब्लिक इश्यू के बाद एनएचपीसी में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी घटकर 86.30 फीसदी रह जाएगी। कुल इश्यू का 60 फीसदी हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों को बेचा जाएगा, जबकि पांच फीसदी शेयर म्युचुअल फंडों को बेचे जाएंगे। 30 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों को दिए जाएंगे। पब्लिक इश्यू की राशि का उपयोग एनएचपीसी अपनी विस्तार योजना के लिए करेगी, जबकि पांच फीसदी सरकारी हिस्सेदारी की बिक्री से मिली राशि केंद्र सरकार को सौंप दी जाएगी। संयोग ही है कि एनएचपीसी से पहले भी वर्ष 2004 में किसी सरकारी कंपनी के विनिवेश की शुरुआत बिजली क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी से ही की गई थी। देश में बिजली की बढ़ती कमी और इस क्षेत्र में जोरदार विकास संभावनाओं को देखते हुए भविष्य में बिजली कंपनियों के शेयर निश्चित रुप से चमकेंगे।
टिप्पणियाँ