दलाल स्‍ट्रीट में लौटी रौनक


भारतीय शेयर बाजार अब नए दौर में प्रवेश कर गया है एवं अब इसमें तेजी का जोश एक बार फिर से दिखाई दे रहा है। पिछले सप्‍ताह हमने लिखा था कि‍ शेयर बाजार 13 अप्रैल से नए दौर में...और यदि आपने देखा है तो इंफोसिस कंपनी का परिणाम सकारात्‍मक आने से 13 अप्रैल से शेयर बाजार में बेहतर बढ़त दिखाई दे रही है। बीएसई सेंसेक्‍स इस समय 261 अंक बढ़कर 13644 अंक चल रहा है। भारतीय कार्पोरेट जगत की कंपनियां बेहतर सालाना नतीजे पेश कर रही हैं और यह सिलसिला अभी जारी रहेगा। इसके अलावा 20 मई को मानसून केरल राज्‍य में दस्‍तक देगा। मानसून की स्थिति शेयर बाजार के काफी अहम मानी जाती है। खराब मानसून नरमी और अच्‍छा या सामान्‍य मानसून इसमें गरमी लाता है। उम्‍दा नतीजे और अच्‍छा मानसून यदि दोनों का मिलन होता है तो यह समझ लीजिए कि बीएसई के सेंसेक्‍स को उसकी पिछली ऊंचाई 14723 को छूने से कोई नहीं रोक सकता। हालांकि इस ऊंचाई से अभी यह तकरीबन 1100 अंक दूर है, जो एक बड़ी व लंबी मंजिल है। यह रास्‍ता तय करना आसान नहीं है, लेकिन कठिन भी नहीं है। राजनीतिक मोर्चे पर स्थिरता रहने के साथ सरकार की ओर से अर्थव्‍यवस्‍था के अनुकूल बयान आने होंगे। कांग्रेस के युवा राजनेता राहुल गांधी ने जिस तरह पाकिस्‍तान को विभाजित करने वाला बयान दिया है, ऐसे पांच-दस बयान आ जाए और हमारी अंतरराष्‍ट्रीय फजीहत होतो अर्थव्‍यवस्‍था को भी नुकसान पहुंचता है। हम यही कह सकते हैं कि जो भी बोलो देश के दीर्घकालीन हितों को देखकर। मौजूदा आर्थिक माहौल में आईटी, फार्मा, पॉवर और इंजीनियरिंग कंपनियों में निवेश करने वाले सर्वाधिक मुनाफे में रहेंगे। 16 से 20 अप्रैल के बीच बीएसई सेंसेक्‍स 13495 से 13900 के बीच रहेगा। निफ्टी 3800 से 4070 अंक के बीच रहेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अपने फोटोग्राफी कौशल का उपयोग करने के 5 तरीके

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना: नवीनतम परिवर्तनों के बारे में जानें सब कुछ