भविष्य का सितारा आदित्य बिड़ला नुवो
टेलीकॉम, बीमा और आईटी/बीपीओ जैसे तेजी से बढ़ रहे तीन क्षेत्रों से जुड़ी कंपनी आदित्य बिड़ला नुवो को भविष्य की बेहतर कंपनी कहा जा सकता है और मौजूदा भाव स्तर पर इसमें ताजा निवेश किया जा सकता है। इस कंपनी के पास आदित्य बिड़ला समूह की हाल में सूचीबद्ध हुई कंपनी आइडिया सेलुलर की 31.8 फीसदी इक्विटी है जो आगे चलकर इस कंपनी के वेल्युएशन को बढ़ाएगी। आइडिया सेलुलर का आदित्य बिड़ला नुवो की मौजूदा बाजार कीमत में 70 फीसदी हिस्सेदारी है। तकरीबन 140 लाख ग्राहक और 11 फीसदी बाजार भागीदारी के साथ आइडिया बेहतर स्थिति में है। आइडिया के पूंजीकरण में विस्तार के साथ साल दर साल बढ़ोतरी होती जाएगी। ग्यारह सर्किल में से सात में जहां कंपनी के पास ओर्जिनल लाइसेंस है, बाजार पर मजबूत पकड़ है। इन सर्किलों में हरियाणा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात और पश्चिमी उत्तर प्रदेश शामिल है। इरिक्सन के साथ जीएसएम के विस्तार के लिए हाल के तीन वर्षीय करार और आईबीएम के साथ आइडिया के कारोबार प्रोसेस्स के ट्रांसफोर्म और आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर के बढ़ावे के लिए दस वर्षीय करार से कंपनी को काफी लाभ होगा। कंपनी मुंबई और बिहार में अपनी सेवाओं के चालू हो जाने के बाद शेष दस सर्किलों के लिए आवेदन करेगी जिससे यह पान इंडिया प्लेयर बन जाएगी। बिड़ला सन लाइफ में आदित्य बिड़ला नुवो के पास 74 फीसदी हिस्सेदारी है। जो बाजार मूल्य का दस फीसदी है। हालांकि, बीमा संचालन अभी घाटे का कार्य है। कंपनी ने नई शाखाएं खोलने के लिए निवेश शुरू कर दिया है, कंपनी अपने एजेंसी नेटवर्क को बढ़ाने व नए उत्पाद लाने पर जोर दे रही है। कंपनी का बीपीओ वेंचर आने वाले वर्षों में बेहतर रिटर्न देगा। आदित्य बिड़ला नुवो की नए क्षेत्रों के अलावा रेयान, टेक्सटाइल, फर्टीलाइजर, कार्बन ब्लैक और इंसुलेटर्स में उपस्थिति है जो इसके नकद प्रवाह में बढ़ोतरी कर रहे हैं। आदित्य बिड़ला नुवो का शेयर 18 अप्रैल को 1091 रुपए पर बंद हुआ है। पिछले 52 सप्ताह में यह ऊपर में 1498 रुपए और नीचे में 500 रुपए रहा। मौजूदा स्तर पर निवेश लाभदायी रह सकता है।
टिप्पणियाँ