स्टार न्यूज के खुलासे के बाद जीएमआर के शेयर बेचो
स्टार न्यूज चैनल पर आई इस खास रिपोर्ट के बाद कि दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा को कोई भी भेद सकता है और उसके एक कैमरा मैन विकास पांडे को वहां कार्गो में लोडर की नौकरी एक लाख रुपए की रिश्वत देकर मिल गई, के बाद हम निवेशकों को जीएमआर इंडस्ट्रीज और जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के शेयरों को बेचने की सलाह दे रहे हैं। विकास पांडे को जो नौकरी मिली और उसके जिस पहचान पत्र को स्टार न्यूज ने दिखाया है उस पर जीएमआर कंपनी का नाम छपा हुआ है। जीएमआर को दिल्ली हवाई अड्डे के आधुनिकीकरण और विस्तार का ठेका मिला हुआ है। कई अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर यह कंपनी कार्य कर रही है। यह कंपनी काफी तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बढ़ रही है। इस कंपनी ने हवाई अड्डों के ठेके पाने में रिलायंस जैसे घराने को पछाड़ दिया था और अदालत में जाने पर रिलायंस को मुंह की खानी पड़ी थी। निवेशकों को हमारी राय है कि वे अपने पास रखे जीएमआर इंडस्ट्रीज और जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर बेच दें। जब तक सारी मामले की जांच नहीं हो जाएगी और पूरी रिपोर्ट सामने नहीं आती, इस कंपनी में अपने निवेश को बनाए रखना हमें उचित नहीं लग रहा है। इस पूरे प्रकरण पर अभी हैदराबाद स्थित जीएमआर समूह का भी खुलासा आना बाकी है।
टिप्पणियाँ