बॉम्‍बे रेयान में करो ट्रेडिंग


शेयर बाजार में जब से एफ एंड ओ की लिस्‍ट को बढ़ाया गया है तब से शेयर बाजार में कई निवेशक खूब आनंद लूट रहे हैं। आनंद यानी पैसा और पैसा आनंद तो देता ही है। इस सूची में एक कंपनी है बॉम्‍बे रेयान। बॉम्‍बे रेयान की चाल को एक बार जिस निवेशक ने समझ लिया, वह इसमें रोजाना कारोबार करे बगैर शांत नहीं बैठ सकता। बॉम्‍बे रेयान एफ एंड ओ सूची में आने के बाद कम से कम सौ रुपए के करीब बढ़ गया है और इसमें अभी यह गति जारी रहेगी। हालांकि एक बात आपकों बता दूं कि जब यह शेयर गिरता है तो अच्‍छे अच्‍छे निवेशक हिल भी जाते हैं। इसलिए इसमें कारोबार करते समय हर लेवल पर मुनाफा बुक करते रहें। लेकिन एक बात तो यह तय है कि यह शेयर बड़े दिलवालों के लिए है और जो गति में विश्‍वास रखते हैं। बॉम्‍बे रेयान के फंडामेंटल पर हम बातचीत फिर किसी दिन करेंगे, फिलहाल तो इसमें ट्रेडिंग कर बैंक बैलेंस को बढ़ाएं, लेकिन जरा सावधानी से। कहीं ऐसा न हो जाए कि जोर का झटका लगा धीरे से......। आज यह शेयर ऊपर में तकरीबन 280 रुपए और नीचे में 234 रुपए के करीब था।

टिप्पणियाँ

गरिमा ने कहा…
ही ही ये पोस्ट देखकर सबसे पहला काम किया की शेयर खरीद लिया... पर डर लग रहा है, अपनी नईया डूब ना जाये, जैसा की आपने कहा है कि, गिरता है तो अच्छे से गिरता है।

आगे क्या हूआ वापस आके जरूर बताऊँगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इक्विटी बाजार में बड़ी तबाही की दस्‍तक !

हताशा से उबरो पार्थ

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स