आईटी, चीनी और बिजली शेयरों में दौड़ेगा करंट

दुनिया भर के शेयर बाजारों में आई मजबूती की चाल भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल रही है लेकिन पिछले सप्ताह के आखिरी दिनों में औद्योगिक जायंट फंडों ने एफआईआई हैज फंडों का साथ लेकर तेजी को ब्रेक लगा दियाइस ब्रेक में वे निवेशक घबराएं हुए दिखें जो पिछले साल एफ एंड और डे ट्रेडिंग में कई बार पीट चुके थेलेकिन ऐसे निवेशक इन फंडों की चाल को समझ ही नहीं सके और अंतत: मोटा फायदा इन बड़े फंडों को ही हुआ। 28 मई से 1 जून के नए सप्ताह में 31 मई को एफ एंड का सैटलमेंट होना है जिससे यह तो तय है कि अगला सप्ताह रोमांच और थ्रीलर से भरा होगा
निवेशक इस बात का ध्यान रखें कि बड़े फंड मुद्रास्फीति, आर्थिक विकास दर, औद्योगिक विकास गति और मानसून से जुड़ी खबरों का फायदा उठाते हैंइन खबरों के टेलीविजन प्रसारण के साथ ही बाजार तेजी से मंदी और मंदी से तेजी की और दौड़ेगायदि आप गौर करें तो पता चलेगा कि पहले मानसून विभाग ने यह कहा कि केरल में मानसून 24 मई को पहुंच रहा है लेकिन बाद में इसका खंडन हुआउत्तर प्रदेश में मायावती राज में अनिल अंबानी के नोएडा स्थित सेज परियोजना को अटकाने एवं चरखी दादरी बिजली संयंत्र की जांच की हलचल, मुंबई वर्ल् ट्रेड सेंटर पर हमला और भारतीय रिजर्व बैंक द्धारा सीआरआर में आधे प्रतिशत की बढ़ोतरी की चर्चा फैलाकर बड़े खिलाडि़यों ने उन छोटे निवेशकों अपने जाल में फंसा लिया जो एफ एंड के जरिए थोड़े से पैसों के सहारे तिजोरियों को खचाखच भरने का लालच नहीं छोड़ पातेहम निवेशकों को हमेशा दी जाने वाली अपनी सलाह फिर दोहराना चाहते हैं कि एफ एंड का जुआ खेलने से बचेंपैसों को बेहतर फंडामेंटल् वाली कंपनियों में निवेश करें

आपने यह देखा होगा कि अनेक म्युच्युल फंड मिड कैप फंड लाकर बेहतर रिटर्न देते हैं तो हमारी सलाह है कि निवेशक खुद ऐसी बेहतर कंपनियों की खोज करें एवं सीधे निवेश कर ज्यादा मुनाफा कमाएंअमरीकी डॉलर एक बार फिर भारतीय रुपए की तुलना में मजबूत बनता जा रहा है और यह मजबूती आगे जारी रहेगीइस बीच, इंफोसिस को जापानी बैंक सेमिला तगड़ा ऑर्डर आईटी शेयरों में चमक ला सकता हैकेंद्र सरकार चीनी उद्योग की हालत सुधारने के लिए कई कदम उठाने पर विचार कर रही है ताकि इस उद्योग को कठिन दौर का मुकाबला करने की हिम्मत मिलेंसरकार के इस विचार को देखते हुए अब चीनी शेयरों में निवेश किया जा सकता है लेकिन फिर भी सावधानी बरतने की जरुरत हैचीनी उद्योग में यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो बलरामपुर चीनी, रेणुका शुगर, बन्नारी अमान शुगर, पोन्नी ईरोड शुगर, अपर गेंजिस शुगर, बजाज हिंदुस्तान, राजश्री शुगर, उगार शुगर्स और त्रिवेणी इंजीनियरिंग बेहतर हैं

सप्ताह बीएसई सेंसेक् 14035 से 14640 के बीच घूमते रहने की संभावना हैनिफ्टी 4145 से 4355 के बीच रहेगाअगले सप्ताह फ्रंटरनर रहेंगे : इंफोसिस, विप्रो, सत्यम, एल एंड टी, एनटीपीसी, टाटा पावर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचपीसीएल, इंजीनियर्स इंडिया, थर्मेक्ये हैं हमारे हीरो : डिश टीवी, नेक्टर लाइफ, गुजरात अल्कलीज, बॉम्बे रेयान, लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल कंट्रोल सिस्टम, कर्नाटक बैंक, एम्को, ट्रांसपोर्ट कार्पो, इंगरसोल रैंड और आइडिया सेलुलर

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इक्विटी बाजार में बड़ी तबाही की दस्‍तक !

हताशा से उबरो पार्थ

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स