सेफ इनवेस्टरों के सेफ आइटम
जीमेल पर चैट करते समय कल मुझसे एक ब्लॉगर मित्र ने कहा कि मैं शेयर बाजार में निवेश करना चाहता हूं लेकिन रिस्क उठाने की हिम्मत नहीं है। उसने बताया कि वह सेफ इनवेस्टर है। हालांकि, जब हम घर से बाहर निकलते हैं तो सेफ नहीं होते फिर यह तो बाजार है जहां सटोरिएं, पंटर और ऑपरेटर इस तरह सक्रिय होते हैं कि उनके गणित को तगड़े तगड़े निवेशक नहीं समझ पाते। खैर! इन ब्लॉगर मित्र के सेफ इनवेस्टर वाले फंडे पर मुझे भी सूझा कि क्यों नहीं कुछ कंपनियां खोज निकालूं जहां कोई भी निवेशक अपने निवेश को सुरक्षित पा सकता है। हालांकि, इन कंपनियों में किए गए निवेश से आपको हर साल बेहतर लाभांश मिलता रहेगा, भले ही इन कंपनियों के शेयर खूब न चढ़े, लेकिन अधिक गिरते भी नहीं हैं। जानिए यह सूची : एनटीपीसी, यूनिवर्सल कार्बोरेंडम, चंबल फर्टिलाइजर, आयशर मोटर्स, वोल्टास, फिनोलैक्स केबल्स, ओएनजीसी, ब्लू स्टार, आंध्र बैंक, महाराष्ट्र बैंक, जियोजिट फाइनेंशियल, क्लेरियंट कैमिकल्स, बर्जर पेंट्स, वरुण शीपिंग, नोवार्तिस इंडिया, ग्रेफाइट इंडिया, इंडो रामा सिंथेटिक, मर्क, जीई शीपिंग। यह सूची और लंबी हो सकती है, लेकिन फिलहाल इतना ही।
टिप्पणियाँ
आप परिचर्चा पर एक फोरम सम्भाल लीजिए, और व्यक्तिगत रुप से सभी इच्छुक लोगों को सलाह दें। आपकी जानकारी से कम से कम हम लोग लाभान्वित हो ही सकते है।
मै भी शेयर मार्केट मे पैसा लगाता हूँ, लेकिन टाइम ज्यादा नही निकाल पाता, इसलिए म्यूचल फंड की तरफ़ रुख किया है। रिस्क प्रोफ़ाइल, माडरेट है। कुछ टिप्स दीजिए।