बिजली, गैस और बैंक शेयर चढ़ेंगे

भारतीय शेयर बाजार में 25 जून से 29 जून के सप्‍ताह के दौरान बिजली, गैस और बैंक शेयरों में गर्मी दिखाई दे सकती है। मुद्रास्‍फीति की दर 14 महीने के निम्‍न स्‍तर 4.28 फीसदी आने, डीएलएफ, आईसीआईसीआई बैंक के मेगापब्लिक इश्‍यू को मिली सफलता के बाद अब अनेक कंपनियों के पूंजी बाजार में उतरने की तैयारियों से यह संकेत मिलते हैं कि बाजार अब सकारात्‍मक चाल चलेगा। केंद्र सरकार के कहने पर अब अनेक सरकारी कंपनियां भी पूंजी बाजार में उतरेगी। यूरोप, अमरीकी और एशियाई धन का प्रवाह भी भारतीय बाजार में आने वाले दिनों में दिखाई देगा। भारत में आईटी के बाद अब मैन्‍युफेक्‍चरिंग, इंजीनियरिंग सहित औद्योगिक क्षेत्र में आउटसोर्सिंग बढ़ रहा है। आर्थिक विकास की जब बात होती है तो यह तय है कि आने वाले दिन बिजली, गैस और बैंक शेयरों के नाम रहेंगे। विदेशी निवेशकों के साथ घरेलू संस्‍थागत निवेशक इन क्षेत्रों के शेयरों को जमा करने में लगे हैं। आईसीआईसीआई बैंक के मेगा इश्‍यू को मिले तगड़े प्रतिसाद के बाद बैंकिंग क्षेत्र में कंसोलिडेशन दिखाई देगा। उच्‍च वेल्‍यूएशन, एसेट्स वाले सरकारी और निजी बैंकों के शेयरों में आने वाले दिनों में करंट देखने को मिलेगा। हालांकि, इस सप्‍ताह में एफ एंड ओ का सैटलमेंट होगा जिससे बाजार में यदि कोई गिरावट आती है तो इसके टिकने के आसार नहीं है और बाजार जल्‍दी रिकवर होता दिखाई देगा। नए सप्‍ताह में बीएसई सेंसेक्‍स 14688 अंक को पार करता है तो यह 14845 अंक तक जा सकता है। सेंसेक्‍स नीचे में 14044 अंक रहने की संभावना है। निफ्टी नीचे में 4122 पर स्‍पोर्ट पाकर ऊपर में 4325 अंक पार करने पर 4377 अंक तक जा सकता है। अगले सप्‍ताह फ्रंटरनर एनटीपीसी, स्‍टेट बैंक, टीसीएस, हिंदुस्‍तान लीवर, ओएनजीसी, गेल, बीईएमएल, कोलगेट, कंटेनर कार्पोरेशन, सीमेंस, एल एंड टी रहेंगे। बिड़ला केन्‍नामेटल, टाटा कॉफी, होंडा सीएल पावर, पावर फाइनेंस कार्पोरेशन, पीटीसी इंडिया, गेटवे डिस्‍ट्रीपार्क, बॉटलीबाय, जय कॉर्प, बार्टोनिक्‍स इंडिया, अहमदनगर फोर्जिंग्‍स, मिड डे मल्‍टीमीडिया, जयंत एग्रो, यस बैंक और जेबीएफ इंडस्‍ट्रीज बढ़ने वाले शेयरों की सूची में शामिल रहेंगे।

टिप्पणियाँ

उपयोगी जानकारी.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इक्विटी बाजार में बड़ी तबाही की दस्‍तक !

हताशा से उबरो पार्थ

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स