शेयर बाजार में सचेत रहने की जरुरत

भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था का बैरोमीटर बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज यानी बीएसई आज नई ऊंचाई पर लंबे इंतजार के बाद पहुंच ही गया। लेकिन इस ऊंचाई पर टिक नहीं सका और मुनाफा वसूली ने इसे बीच बीच में नीचे की ओर धकेला। खैर! अंत में 13.75 अंक की बढ़त लेकर सेंसेक्‍स 14664.26 अंक पर बंद हुआ, जो इसके पिछले उच्‍च रिकॉर्ड 14723 से नीचे ही रहा। हालांकि, आज दिन में इसने 14745 का नया रिकॉर्ड बनाया। रिकॉर्ड बनते रहेंगे, बिगड़ते रहेंगे, लेकिन अहम बात यह है कि आप अपने निवेश पर मुनाफा वसूल पाते हैं या नहीं अथवा केवल दिन भर भाव जानने के बाद बाजार बंद होने पर यह देख लिया कि कागजों पर तो चांदी ही चांदी है और अगले दिन यह चांदी स्‍टील में बदल गई और इसके बाद स्‍टील कबाड़ में। निवेशकों को हमारी सलाह है कि अब सचेत रहते हुए मुनाफा वसूल करते रहें और हर बढ़त का लाभ लें। हमारी राय में शेयर बाजार की चमक निवेशकों को ज्‍यादा जोश दिला सकती है और इसी अतिरिक्‍त जोश में सब कुछ ठंडा हो जाता है। सभी को तेजी के रथ पर सवार कर ऑपरेटर और पंटर बाजार को मंदा करने का प्रयास जरुर करेंगे। हमारी राय में कुछ दिन बाद आपको बाजार के ढीले पड़ने के संकेत मिलेंगे, ऐसे में हमारी राय है कि आप मुनाफा अपने बैंक के हवाले करते रहें और ट्रेडिंग बेहद सावधानी से करें। पंटर और ऑपरेटर कुछ शेयरों को ही चला रहे हैं। इनमें भी जो शेयर एक या दो दिन चलते हैं उन्‍हें ये लोग छोड़ देते हैं और दूसरे शेयरों पर सवार हो जाते हैं। इस तरह का गेम आम निवेशक के लिए फायदेमंद नहीं है। आम निवेशक अमुक शेयर में अचानक आई तेजी को समझ कर उसका लाभ लेने के लिए जब अमुक शेयर में निवेश करता है, तब तक तो ऑपरेटर और पंटर वहां से छूमंतर हो जाते हैं। कमाई केवल चंद हाथों में। निवेशक इस बात का ध्‍यान रखें कि निवेश फंड मुद्रास्‍फीति, आर्थिक विकास दर, औद्योगिक विकास गति और मानसून से जुड़ी खबरों का फायदा उठाते हैं। हालांकि, जिन निवेशकों ने लंबी अवधि के लिए निवेश किया है, वे बगैर किसी टेंशन के रह सकते हैं क्‍योंकि भारतीय शेयर बाजार में तेजी का दौर खत्‍म होने नहीं जा रहा है। ये रहे खास स्‍टॉक : लॉयड इलेक्ट्रिक, पीटीसी इंडिया, होंडा सिएल पावर, जेबीएफ इंडस्‍ट्रीज, आईएफसीआई, बारटोनिक्‍स, पीएफसी, आइडिया सेलुलर, गुजरात अपोलो इक्विपमेंट, मफतलाल इंडस्‍ट्रीज, बाटलीबॉय और जयंत एग्रो।

टिप्पणियाँ

अब क्‍या आप सगंम इन्डिया को बढिया शेयर नहीं मानते ।
अनुनाद सिंह ने कहा…
आपकी सलाह सिरोधार्य है। पर बताना मत भूलियेगा कि कब खरीदा जाय।
चलते चलते ने कहा…
संगम इंडिया बढि़या कंपनी है और लंबे समय के लिए इसमें निवेश किया जा सकता है। लेकिन धैर्य की जरुरत होगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अपने फोटोग्राफी कौशल का उपयोग करने के 5 तरीके

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना: नवीनतम परिवर्तनों के बारे में जानें सब कुछ