सेंसेक्स को गिराने का खेल है तैयार !
भारतीय अर्थव्यवस्था का बैरोमीटर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई आज एक बार फिर नई ऊंचाई पर है और इसके निरंतर अभी नए रिकॉर्ड बनाने के आसार हैं। लेकिन आम निवेशक शेयर बाजार के ऑपरेटरो, पंटरो और सटोरियों के मन में जो चल रहा है, से अनजान हैं। शेयर बाजार के खिलाडि़यों ने अब समूचे देश को तेजी के घोड़े पर बैठा दिया है जो अभी तो खूब दौड़ेगा....संभवत: 15000/15200 अंक तक इस घोड़े के रुकने के आसार नहीं है। सभी निवेशक खिलाडि़यों के इस अंकजाल में फंसे हुए हैं और यह मान रहे हैं कि 15000/15200 तक तो वे बाजीगर की भांति खेल सकते हैं तो फिर कैसा डर। यद्यपि इस समय अच्छे अच्छे विश्लेषक यह बताने में असमर्थ हैं कि सेंसेक्स का अगला पड़ाव कहां। सभी यह जरुर बताएंगे कि सेंसेक्स जल्दी ही 15000 या 17000 पहुंच जाएगा लेकिन इस मुकाम पर पहुंचने से पहले झटके कितने खाएंगे, यह कोई नहीं जानता। जैसे आपको एक ठीकठाक ज्योतिष यही बताएगा कि आगे चलकर दशा बदल रही है और अच्छे दिन आ रहे हैं लेकिन यह नहीं बता सकता कि मौत कैसे होगी या कौन कौन सी पीड़ा भोगनी पड़ेगी। आप किसी भी ज्योतिष को यह बिल्कुल आभास नहीं होने दें कि आप किसी तरह की दिक्कत से गुजर रहे हैं या घर में कोई समस्या है। ज्योतिष के सामने एकदम चकाचक होकर दमकता चेहरा लेकर जाएं, वह नहीं बता पाएगा कि आपके वास्तविक हालात कैसे हैं। बस यही हाल शेयर बाजार के हैं। मोटे खिलाड़ी और विश्लेषक अगले लंबे मुकाम की बात करते हैं लेकिन सही दिशा से हर कोई अनजान हैं। यदि आप इस ब्लॉग को हमेशा पढ़ते रहें तो हम आपको बता दें कि हमने 29 मई 2007 को कह दिया था कि जून में पहले सप्ताह के बाद सात सौ अंक गिरेगा और वहीं हुआ था, यदि आपकी याददाशत ठीक हो तो। निवेशकों को हमारी राय है कि 12 जुलाई से 18 जुलाई के बीच वे सावधानी बरते क्योंकि उस समय शेयर बाजार में आपको 500/700 अंक का करेक्शन देखने को मिल सकता है। गेम खिलाने वालों की जो योजना हमें पता चली है कि यह भविष्यवाणी उसी के आधार पर है। निवेशकों को हम कहना चाहेंगे कि यदि वे लंबी अवधि के निवेशक हैं तो चिंता न करें और यदि दैनिक कारोबार करते हैं तो अपनी गति को बढ़ा दें ताकि किसी शेयर को जल्दी लेना और जल्दी बेचना कर सकें।
टिप्पणियाँ