नई ऊंचाई देखेगा रामकृष्‍ण फोर्जिंग्‍स


कोलकाता स्थित कास्टिंग और फोर्जिंग कारोबार से जुड़ी कंपनी रामकृष्‍ण फोर्जिंग्‍स में अब ऑपरेटर सक्रिय हैं और इस समय अपने अब तक के उच्‍च स्‍तर पर बिक रहा यह शेयर पिछले कुछ दिनों से ऑपरेटरों की नजरों में था। आज इस कंपनी का शेयर अपने एक साल के उच्‍च स्‍तर पर जाने के बाद 195 रुपए में बिक रहा है जो कल 187 रुपए पर बंद हुआ था। आज सुबह यह नीचे में 180 रुपए था जबकि ऊपर में 201 रुपए। 30 जून 2007 को पूरी हुई तिमाही में इस कंपनी ने 39.35 करोड़ रुपए की बिक्री पर 2.55 करोड़ रूपए का शुद्ध लाभ कमाया। कंपनी की इक्विटी 15.20 करोड़ रुपए है। ऑपरेटरों पर भरोसा करें तो उनका कहना है कि फोर्जिंग क्षेत्र की सभी कंपनियों में यह एक बेहतर कंपनी है और लांग टर्म में इसका भाव लक्ष्‍य 500 रुपए प्रति शेयर रखा गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इक्विटी बाजार में बड़ी तबाही की दस्‍तक !

हताशा से उबरो पार्थ

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स