सेंसेक्स तोड़ेगा बिगबुल का रिकॉर्ड !
भारतीय अर्थव्यवस्था के बैरोमीटर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने अब तक कई इतिहास बनाए और बिगाड़े हैं। इस समय निवेशकों, ऑपरेटरों और संस्थागत निवेशकों के मन में एक ही बात चल रही है कि क्या बीएसई सेंसेक्स एक हजार अंक बढ़ने के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ेगा या नहीं क्योंकि सेंसेक्स ने 15 हजार का स्तर छूने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा है और इस समय उम्मीद भी यही है कि कूच जारी रहेगी। बिगबुल हर्षद मेहता ने बीएसई सेंसेक्स को केवल 16 दिन में एक हजार अंक का सफर तय करा दिया था और 30 मार्च 1992 को बीएसई सेंसेक्स तीन हजार से चार हजार अंक पहुंच गया था। यह बढ़त हर्षद मेहता के अलावा उदार निर्यात आयात नीति की देन थी। बीएसई सेंसेक्स का आज 12 वां दिन है और इस समय यह 17796 पर है, जो कुछ समय पहले 15868 तक था। देखना है क्या सेंसेक्स की एक हजार अंक की बढ़त हर्षद मेहता का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं। यहां एक बात और याद आती है कि हर्षद मेहता ने अपने समय में यह कहा था कि बीएसई का सेंसेक्स आने वाले 15/20 साल में 25 हजार से ऊपर पहुंच जाएगा और आज सारे विश्लेषक यही बात कह रहे हैं कि सेंसेक्स 25 हजार पहुंच जाएगा।
टिप्पणियाँ