बेस्‍ट है पेट्रोनेट एलएनजी

शेयर बाजार जब भारी उतार चढ़ाव से गुजर रहा हो और आप चाहते हैं कि निवेश सुरक्षित रहें तो पेट्रोनेट एलएनजी से बेहतर स्‍टॉक कोई नहीं। शेयर बाजार में सूचीबद्ध यानी लिस्टिंग कंपनियों में से यदि सुरक्षित और भविष्‍य की शानदार कंपनियों की सूची बनाई जाए तो उसमें पेट्रोनेट एलएनजी को शामिल किए बगैर नहीं रह सकते। इस कंपनी के प्रमोटरों को देखें तो वे हैं : आईओसी, गेल, बीपीसीएल और ओएनजीसी, जो खुद बेहद मजबूत कंपनियां हैं।

पेट्रोनेट एलएनजी की वर्ष 2006/07 में कुल आय 5546 करोड़ रूपए रही, जो वर्ष 2005/06 में 3857 करोड़ रूपए थी। कंपनी का शुद्ध लाभ 195 करोड़ रूपए से बढ़कर 313 करोड़ रूपए पहुंच गया। कंपनी की इक्विटी पूंजी 750 करोड़ रूपए है और इस पर प्रति शेयर आय यानी ईपीएस 4.18 रुपए रही जो पिछले साल केवल 2.6 रुपए थी। रिजर्व भी 322 करोड़ रुपए से बढ़कर 526 करोड़ रुपए पहुंच गए। अप्रैल से जून 2007 के तिमाही परिणाम की बात की जाए तो कंपनी की कुल आय 1563 करोड़ रूपए रही, जो पिछले साल समान तिमाही में 1024 करोड़ रुपए थी। इसी तरह शुद्ध मुनाफा भी 56 करोड़ रुपए से बढ़कर 108 करोड़ रुपए पहुंच गया। पेट्रोनेट एलएनजी का शेयर आज 60 रुपए पर बंद हुआ। इसके आने वाले पांच से छह महीने में 120/125 रुपए तक पहुंचने की उम्‍मीद है। पेट्रोनेट एलएनजी का शेयर 2 अप्रैल 2007 को 41.15 रुपए था, जो 23 जुलाई 2007 को अपने 52 सप्‍ताह के ऊपरी स्‍तर 68.15 रुपए था।

टिप्पणियाँ

Rajesh Roshan ने कहा…
ye to umeed se duguna wala share hai :)

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इक्विटी बाजार में बड़ी तबाही की दस्‍तक !

हताशा से उबरो पार्थ

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स