विजया बैंक फायदेमंद
यदि आपका इरादा किसी बैंक स्टॉक में निवेश करने का है और वह भी सस्ता स्टॉक तो विजया बैंक फायदेमंद साबित होगा। विजया बैंक की खरीद मौजूदा भाव स्तर 56 रुपए पर की जा सकती है और जब यह 60 रुपए को पार करता है तो आप अपना निवेश बढ़ा सकते हैं। विजया बैंक का पहला लक्ष्य 75 रुपए है। इस स्तर को पार करने पर यह 135/140 रुपए तक जा सकता है।
टिप्पणियाँ