गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं, सेंसेक्स इस साल 17 हजार के पार
वाह मनी के सभी चहेतों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। भारतीय शेयर बाजार के मौजूदा मूड को भांपते हुए इस साल के अंत तक बीएसई सेंसेक्स 17 हजार अंक के पार होगा। सेंसेक्स के इस सफर पर पढि़ए खास स्टोरी कल गणेश चतुर्थी के मौके पर। वाह मनी के चहेतों की मांग पर हम जल्दी ही लेखों की एक श्रृंखला शुरु करने जा रहे हैं उन निवेशकों के लिए जो बिल्कुल नए हैं और शेयर बाजार से अनजान हैं। साथ ही शेयर बाजार का रोजाना का हालचाल और किसी एक विशेष कंपनी से जुड़ी खबर एवं उसका असर हम आपको बताएंगे, ताकि आप यह निर्णय कर सकें कि जिस खबर को आप पढ़ रहे हैं उस कंपनी में निवेश करें या नहीं अथवा अपने निवेश को बनाए रखें या बाहर निकल जाएं। वाह मनी पर आप और क्या चाहते हैं यानी आप शेयर बाजार से जुड़ी और कैसी जानकारियां जानना चाहते हैं, हमें जरुर बताएं।
टिप्पणियाँ