शेयर बाजार तो चमकेगा ही

भारत और अमरीका के बीच परमाणु करार पर वामपंथियों ने जो रुख दिखाया और सरकार से समर्थन वापस लेने की बात तक कही अब उससे हर सांसद बचता नजर आ रहा है। मौजूदा यूपीए सरकार पूरे पांच साल चले इसकी पहल दस सांसदों ने शुरू कर दी है। इन सांसदों की अगुआई कर रहे राहुल बजाज का कहना है कि इस पहल का उद्देश्‍य सभी दलों की सरकार बनाकर मध्‍यावधि चुनावों को टालना है। ऐसे चुनाव से देश पर तगड़ा वित्‍तीय बोझ पड़ता है। हमारा आश्‍य मौजूदा लोकसभा अपनी अवधि पूरी करे यही है। इस समय मध्‍यावधि चुनाव होते हैं तो 2700 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस खर्च में राजनीतिक दलों द्धारा किए जाने वाला खर्च शामिल नहीं है। इस प्रयास की पहल भले ही दस सांसदों ने की हो, लेकिन हरेक पार्टी के सांसद के मन में तो यही है कि मध्‍यावधि चुनाव न हो।

राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चाओं पर भरोसा करें तो देश में मध्‍यावधि चुनाव की संभावना कम ही है क्‍योंकि सभी दल जानते हैं कि भाजपा ने समय से पहले चुनाव कराकर अपनी सत्‍ता खो दी थी। वामपंथियों से लेकर दक्षिणपंथी तक इस बात के हिमायती हैं कि मध्‍यावधि चुनाव को टाला जाना चाहिए। यदि देश मध्‍यावधि चुनाव की ओर नहीं जाता है तो शेयर बाजार में तेजी भी तय है। लेकिन अगली तेजी की अगुआई बिजली क्षेत्र की कंपनियां करेंगी। यह जान लें कि पावर बगैर सब अधूरा है। पैसे का पावर या पावर का पैसा...वाह मनी हमेशा यह कहता आया है कि बिजली क्षेत्र में निवेश करें और अब क्‍या हो रहा है। बिजली क्षेत्र में निवेश के लिए सारे विश्‍लेषक सलाह दे रहे हैं। मै एक राजा हूं...अक्‍टूबर मध्‍य तक हमारे अनुमान के मुताबिक सेंसेक्‍स 16500 के आसपास दिखाई देगा और इस साल के अंत तक बीएसई सेंसेक्‍स 17 हजार के करीब होगा। ये रहे कुछ डार्क हॉर्स : एनटीपीसी, पीटीसी इंडिया, विजय बैंक, जेके लक्ष्‍मी सीमेंट, सीएट टायर्स।

टिप्पणियाँ

Ashish Maharishi ने कहा…
Nivesak Guru main to bus aapke salah par hi invest kar raha hoon...lutia dubane mat dena

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इक्विटी बाजार में बड़ी तबाही की दस्‍तक !

हताशा से उबरो पार्थ

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स