ज्‍योतिष कहते हैं गिरेगा शेयर बाजार


शेयर बाजार में अब करेक्‍शन की बात तकनीकी विश्‍लेषक और निवेश सलाहकार ही नहीं कर रहे बल्कि ज्‍योतिष भी कह रहे हैं। विश्‍व विजय पंचांग के मुताबिक 11 अक्‍टूबर से 7 नवंबर 2007 के बीच शेयर बाजार में भारी मंदी देखने को मिलेगी। जबकि 11 अक्‍टूबर तक रिलायंस और एसीसी में जोरदार तेजी दिखेगी। इस पंचांग पर भरोसा करें तो 7 नवंबर से 31 दिसंबर 2007 के बीच बीएसई में तगड़ा उछाल देखने को मिलेगा। लेकिन यदि इसके बाद मंदी चले तो मंदी का कारोबार करें। पंचांग में कहा गया है कि 12 फरवरी 2008 से पहले नए साल में जबरदस्‍त नरमी आएगी। इसलिए सावधानी से कारोबार करें तो बेहतर है। राजस्‍थान के उदयपुर में मेरे एक निवेशक मित्र रहते हैं जिन्‍होंने बताया कि उन्‍हें भी एक ज्‍योतिष ने बताया है कि 8 से 11 अक्‍टूबर के बीच शेयर बाजार में गिरावट आएगी। वाह मनी ने भी 19 सितंबर को कहा था कि शेयर बाजार में गिरावट दस अक्‍टूबर के बाद...पढ़ें....

टिप्पणियाँ

Rajesh Roshan ने कहा…
i dont believe in jyotish on my current status jab paisa aayega tab shayad karne lagunga
सुभाष मौर्य ने कहा…
कमल जी फंडामेटल्‍स के आधार पर आपका वि‍श्‍लेषण बेहद सटीक होता है। ऐसे में ज्‍योति‍ष का इस्‍तेमाल आप जैसे वि‍श्‍लेषक को शोभा नहीं देता। अगर ज्‍योति‍ष के आधार पर ही कुछ कहना है इतने वि‍श्‍लेषण की जरूरत ही क्‍या है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इक्विटी बाजार में बड़ी तबाही की दस्‍तक !

हताशा से उबरो पार्थ

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स