शेयर बाजार में होगा तगड़ा मूवमेंट
शेयर विश्लेषक विकास अग्रवाल, राउरकेला का मानना है कि निफ्टी और सेंसेक्स मौजूदा स्तर पर काफी मजबूत हैं। ताजा खरीद का रुझान बाजार के माहौल को गर्म रखेगा और निफ्टी 4724 और सेंसेक्स 16216 से ऊपर रहेगा। समूचे सप्ताह में निफ्टी में 745 अंक और सेंसेक्स में 2295 अंक की हलचल देखने को मिल सकती है। यदि निफ्टी 4968 और सेंसेक्स 16964 अंक से ऊपर टिका रहता है तो ये क्रमश: 5099 अंक और 17365 अंक को छू सकते हैं। नरमी की स्थिति में निफ्टी को 4594 अंक और सेंसेक्स को 15815 अंक पर स्पोर्ट मिलेगा। निफ्टी फ्यूचर मौजूदा स्तर पर 4939.85 अंक के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इसमें स्टॉप लॉस या एवरेज 4779.05 अंक से नीचे।
रोल्टा अक्टूबर 2007 को मौजूदा स्तर पर 603.65 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीदें और स्टॉप लॉस 490.35 रुपए रखें। यदि आप लंबी अवधि के निवेशक हैं तो बॉम्बे डाईंग को मौजूदा स्तर पर 1519.75 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीद सकते हैं। क्रेयन इंडिया 228.50 रुपए के लक्ष्य के साथ लिया जा सकता है। मध्यम अवधि के निवेशकों के लिए मवाना शुगर्स 28 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 46.95 रुपए के लक्ष्य को ध्यान में रखकर खरीदना अच्छा होगा। शार्ट टर्म डिलीवरी कॉल के तहत अग्रवाल का कहना है कि एनईपीसी इंडिया बेस्ट हैं। इसका लक्ष्य वे 24.80 रुपए बताते हैं और स्टॉप लॉस 21.95 रुपए।
रोल्टा अक्टूबर 2007 को मौजूदा स्तर पर 603.65 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीदें और स्टॉप लॉस 490.35 रुपए रखें। यदि आप लंबी अवधि के निवेशक हैं तो बॉम्बे डाईंग को मौजूदा स्तर पर 1519.75 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीद सकते हैं। क्रेयन इंडिया 228.50 रुपए के लक्ष्य के साथ लिया जा सकता है। मध्यम अवधि के निवेशकों के लिए मवाना शुगर्स 28 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 46.95 रुपए के लक्ष्य को ध्यान में रखकर खरीदना अच्छा होगा। शार्ट टर्म डिलीवरी कॉल के तहत अग्रवाल का कहना है कि एनईपीसी इंडिया बेस्ट हैं। इसका लक्ष्य वे 24.80 रुपए बताते हैं और स्टॉप लॉस 21.95 रुपए।
टिप्पणियाँ