थ्री आई में निवेश होगा फायदेमंद
भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर नई ऊंचाई पर पहुंच गया है और पिछले दिनों आई मंदी बीती बात बन गई है। वाह मनी के पास कई निवेशकों के फोन आए हैं कि अब किन कंपनियों में निवेश करें जो बाजार के हर मूवमेंट को झेलने के साथ सेफ निवेश वाली हों। वाह मनी के मुताबिक...आईडीबीआई, आईडीएफसी, आईएफसीआई यानी थ्री आई सबसे सुरक्षित कंपनियां हैं, जहां आप मध्यम से लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं। इन तीनों कंपनियों के शेयर के दाम आने वाले समय में आपको नई ऊंचाई पर दिखाई दें तो अचरज न करें। इनके अलावा थ्री आई इंफोटेक, पावर फाइनेंस कार्पोरेशन, पेनिनसुला लैंड, रिलायंस पेट्रोलियम, सेल, आइडिया, बाटा इंडिया और पावर ट्रेडिंग कार्पोरेशन में भी निवेश किया जा सकता है जो हर निवेशक के लिए फायदेमंद साबित होंगी।
टिप्पणियाँ