थ्री आई में निवेश होगा फायदेमंद


भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर नई ऊंचाई पर पहुंच गया है और पिछले दिनों आई मंदी बीती बात बन गई है। वाह मनी के पास कई निवेशकों के फोन आए हैं कि अब किन कंपनियों में निवेश करें जो बाजार के हर मूवमेंट को झेलने के साथ सेफ निवेश वाली हों। वाह मनी के मुताबिक...आईडीबीआई, आईडीएफसी, आईएफसीआई यानी थ्री आई सबसे सुरक्षित कंपनियां हैं, जहां आप मध्‍यम से लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं। इन तीनों कंपनियों के शेयर के दाम आने वाले समय में आपको नई ऊंचाई पर दिखाई दें तो अचरज न करें। इनके अलावा थ्री आई इंफोटेक, पावर फाइनेंस कार्पोरेशन, पेनिनसुला लैंड, रिलायंस पेट्रोलियम, सेल, आइडिया, बाटा इंडिया और पावर ट्रेडिंग कार्पोरेशन में भी निवेश किया जा सकता है जो हर निवेशक के लिए फायदेमंद साबित होंगी।

टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
Idbi will be multi bagger in due course...
पेट्रोनैट एलएनजी का भविष्य कैसा है, क्या कोई कमल खिलेगा भुवनेश जी। 72 में 100 लिए हैं हाल ही में। आज 82 है, सुनते हैं कि दीवाली पर मार्केट का दिवाला निकलेगा, क्या निकल जाऊं। एक सलाह और चाहिए रिलायंस इंडस्ट्रीज में कब घुसना चाहिए, किस कीमत पर। ब्लाग अच्छा लगा। मार्केट की वाह की हवा कब निकलेगी, कहा जा रहा है कि निकट ही ऐसा हादसा होने वाला है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इक्विटी बाजार में बड़ी तबाही की दस्‍तक !

हताशा से उबरो पार्थ

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स