शेयर बाजार में लगेगी आग
वित्त मंत्री पी चिदम्बरम का यह बयान कि सरकार का इरादा पूंजी बाजार पर अंकुश लगाने या किसी फंड को बाजार से दूर रखने का नहीं है, शेयर बाजार में आग लगाने के लिए पर्याप्त है। यही वजह है कि बीएसई सेंसेक्स इस समय एक हजार अंक बढ़कर 18500 अंक को पार कर चुका है। वित्त मंत्री मानते हैंकि भारतीय वित्त बाजार में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। शेयर बाजार में हाल के करेक्शन को वे फंड मैनेजरों का तुरत फुरत में आई प्रतिक्रिया मानते हैं। वे कहते हैं कि हम विदेशी संस्थागत निवेशकों को भारत आने का न्यौता दे रहे हैं लेकिन वहां आकर अपने को सेबी में रजिस्टर कराएं।
वित्त मंत्री के आए इस बयान के बाद यह साफ है कि शेयर बाजार की ताजा गिरावट को जो कुछ समय के लिए बताया जा रहा था, सही है। वाह मनी की निवेशकों को राय है कि वे बेहतर कंपनियों के स्टॉक नहीं बेचें बल्कि इस समय उम्दा कंपनियों के शेयर खरीदकर होल्ड करें। चंद दिनों पहले की जो तगड़ी तेजी थी उस समय यदि आप किसी उम्दा कंपनी के शेयर न ले पाएं हो तो अब लें लेकिन इस मंत्र के साथ कि बीच बीच में आंशिक मुनाफा भी वसूल करते रहेंगे।
वित्त मंत्री के आए इस बयान के बाद यह साफ है कि शेयर बाजार की ताजा गिरावट को जो कुछ समय के लिए बताया जा रहा था, सही है। वाह मनी की निवेशकों को राय है कि वे बेहतर कंपनियों के स्टॉक नहीं बेचें बल्कि इस समय उम्दा कंपनियों के शेयर खरीदकर होल्ड करें। चंद दिनों पहले की जो तगड़ी तेजी थी उस समय यदि आप किसी उम्दा कंपनी के शेयर न ले पाएं हो तो अब लें लेकिन इस मंत्र के साथ कि बीच बीच में आंशिक मुनाफा भी वसूल करते रहेंगे।
टिप्पणियाँ