दिवाली रिटर्न शेयर बाजार का
दिवाली यानी लक्ष्मी के घर आने का पर्व। दिवाली के साथ ही लोग लक्ष्मी के आगमन का इंतजार करते हैं। लक्ष्मी अलग अलग रास्तों से लोगों के घर पहुंचती है। शेयर बाजार में कारोबार करने वाले इसीलिए दिवाली के दिन मुहूर्त कारोबार में भाग लेते हैं ताकि कुछ पैसा उन तक पहुंच सके। यहां हम 1991 से 2006 तक के दिवाली मुहूर्त कारोबार पर बंद हुए बीएसई सेंसेक्स के आंकडे आपकी जानकारी के लिए दे रहे हैं।
बीएसई सेंसेक्स दिवाली मुहूर्त पर वर्ष 1992 में 6.3 फीसदी, 1994 में 6.2 फीसदी, 1995 में 6.8 फीसदी, 1996 में 4.9 फीसदी और 1997 में 8.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ था, जबकि अन्य वर्षों में यह बढ़कर बंद हुआ।
वर्ष 1991 में दिवाली मुहूर्त कारोबार पर बीएसई सेंसेक्स 1917.96 अंक पर बंद हुआ था, जो वर्ष 1992 में 2987.21 अंक, 1993 में 2786.41 अंक, 1994 में 4303.65 अंक, 1995 में 3486.20 अंक, 1996 में 3080.26 अंक, 1997 में 3803.24 अंक, 1998 में 2853.27 अंक, 1999 में 4650.54 अंक, 2000 में 3757.16 अंक, 2001 में 3113.04 अंक, 2002 में 2987.58 अंक, 2003 में 4802.28 अंक, 2004 में 5964.01 अंक, 2005 में 8471.04 अंक, 2006 में 12736.82 अंक पर बंद हुआ था। इस वर्ष शेयर बाजार में दिवाली मुहूर्त कारोबार 9 नवंबर को शाम छह से सात बजे तक होगा।
बीएसई सेंसेक्स दिवाली मुहूर्त पर वर्ष 1992 में 6.3 फीसदी, 1994 में 6.2 फीसदी, 1995 में 6.8 फीसदी, 1996 में 4.9 फीसदी और 1997 में 8.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ था, जबकि अन्य वर्षों में यह बढ़कर बंद हुआ।
वर्ष 1991 में दिवाली मुहूर्त कारोबार पर बीएसई सेंसेक्स 1917.96 अंक पर बंद हुआ था, जो वर्ष 1992 में 2987.21 अंक, 1993 में 2786.41 अंक, 1994 में 4303.65 अंक, 1995 में 3486.20 अंक, 1996 में 3080.26 अंक, 1997 में 3803.24 अंक, 1998 में 2853.27 अंक, 1999 में 4650.54 अंक, 2000 में 3757.16 अंक, 2001 में 3113.04 अंक, 2002 में 2987.58 अंक, 2003 में 4802.28 अंक, 2004 में 5964.01 अंक, 2005 में 8471.04 अंक, 2006 में 12736.82 अंक पर बंद हुआ था। इस वर्ष शेयर बाजार में दिवाली मुहूर्त कारोबार 9 नवंबर को शाम छह से सात बजे तक होगा।
टिप्पणियाँ
शुभ दीपावली
http://bolhalla.blogspot.com
अतुल