सेंसेक्‍स ब्रेकआउट हुआ तो 22 हजार पहुंचेगा


हितेंद्र वासुदेव
शेयर बाजार में पिछले सप्‍ताह बात ब्रेकआउट की हुई थी लेकिन यह नहीं हो सका। बीएसई सेंसेक्‍स पिछले सप्‍ताह 20087.77 अंक पर खुला और नीचे में 19834.11 अंक तक गया और ऊपर में 20498.11 अंक तक पहुंचा। सेंसेक्‍स आखिर में 20030.83 अंक पर बंद हुआ जो 64 अंक साप्‍ताहिक स्‍तर पर बढ़ा। सेंसेक्‍स के ब्रेकआउट पाइंट की बात करें तो यह 20238 अंक पर था लेकिन अब यह 20500 अंक के स्‍तर पर होगा। साप्‍ताहिक रेसीसटेंस 20238-20500 अंक पर रहेगा।

शेयर बाजार में तेजी अब 20500 अंक से ऊपर बंद होने पर दिखेगी। पिछले सप्‍ताह हमने ब्रेकआउट 20238 अंक पर बताया था लेकिन सेंसेक्‍स 20030.83 अंक पर बंद हुआ। पिछले सप्‍ताह का बंद साप्‍ता‍हिक आधार पर सर्वोच्‍च बंद रहा और यह 20 हजार अंक से ऊपर पहली बार बंद हुआ। साप्‍ता‍हिक स्‍पोर्ट 19743-19446-19363 पर रहेगा। बीएसई सेंसेक्‍स 20500 अंक से ऊपर साप्‍ताहिक आधार पर बंद होने पर इसमें तेजी के संकेत दिखाई देंगे। यदि ऐसा होता है तो बीएसई सेंसेक्‍स कम से कम 22 हजार अंक तक पहुंच जाएगा।

पिछले गुरुवार यानी 13 दिसंबर 2007 को सेंसेक्‍स डार्क क्‍लाउड कवर कैडलस्टिक से कवर हो गया जिसकी वजह से अब इसका ब्रेकआउट पाइंट 20500 होगा। पिछली दफा जब सेंसेक्‍स ने 20238 अंक की ऊंचाई तय की थी तब भी ऐसा हुआ जिससे सेंसेक्‍स गिरकर 18182 अंक तक आ गया। अब यही स्थिति फिर से हो रही है। सेंसेक्‍स 20500 अंक से ऊपर बंद हुआ तो इसमें बड़ी गर्मी आएगी अन्‍यथा यह करेक्‍शन की स्थिति में जा सकता है। साप्‍ताहिक चार्ट के आधार पर डोजी स्टिक यह बताती है कि बाजार कुछ समय के लिए ठहर सकता है।

शेयर बाजार की व्‍यापक स्थिति के लिए इलियट वेव काउंट को देखें :
फर्स्‍ट काउंट :
वेव 1 – 2594 से 3758;
वेव 2 – 3758 से 2904;
वेव 3 – 2904 से 20238
इंटरनल्‍स ऑफ वेव 3
वेव i – 2904 से 6249
वेव ii – 6249 से 227
वेव iii – 4227 से 12671
वेव iv - 12671 से 13799
वेव a- 12671 से 8799
वेव b- 8799 से 14724
वेव c- 14724 से 12316
वेव d- 12316 से 12316
वेव b –12316 से 15868
वेव e – 15868 से 13799
वेव v-13799 से 0238
वेव 4-20238 से 18182
वेव 5- 18182 से 20498.11 (मौजूदा समय में प्रगति पर)

सप्‍ताह की रणनीति
20300-­20500 के सेंसेक्‍स पर मुनाफा वसूली कर लांग पोजीशन से बाहर निकल जाए। फ्रंटलाइन स्‍टॉक्‍स में सेंसेक्‍स के 20500 से ऊपर बंद होने के बाद ही लांग पोजीशन लें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इक्विटी बाजार में बड़ी तबाही की दस्‍तक !

हताशा से उबरो पार्थ

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स