शेयरों में तेजी का दिन

विदेशी निवेशक जहां इस समय क्रिसमस अवकाश का मजा लूट रहे हैं वहीं घरेलू पंटर जोश में हैं जिससे बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स खूब गर्म हो रहा है। बीएसई सेंसेक्‍स आज 26 दिसंबर 2007 को 338।40 अंक बढ़कर 20192.52 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 6070.75 अंक पर 85.65 अंक ऊपर था। बाजार में यह तेजी ऑयल, मेटल और कैंपिटल गुड्स कंपनियों की देन रही, जहां निवेशकों ने जमकर खरीद की।

डेरीवेटिव्‍स दिसंबर में भी शार्ट कवरिंग देखी गई और अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों से रुझान गर्मी के मिलने से निवेशकों के मन पर सकारात्‍मक असर देखा गया। निवेशक जनवरी सीरिज में अपनी पोजीशन रोलओवर कर रहे हैं जिसकी वजह से दिन में बीएसई सेंसेक्‍स 20211 अंक तक पहुंच गया था। बाजार का मानस सकारात्‍मक है। कुल 2945 स्‍टॉक्‍स में सौदे हुए जिनमें से बढ़ने वाले 2283 रहे और गिरने वाले 639, जबकि 23 कंपनियों के शेयरों के भावों में परिवर्तन नहीं हुआ। बीएसई का ऑयल और गैस इंडेंक्‍स 3।49 फीसदी बढ़कर 13121 अंक, बीएसई रियल्‍टी इंडेक्‍स 2.82 फीसदी चढ़कर 12152 अंक और बीएसई मेटल इंडेक्‍स 2.34 फीसदी तेज होकर 19262 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में आज दीप इंडस्‍ट्रीज में खासी बढ़त देखी गई। यह बढ़त उसे गुजरात स्‍टेट पेट्रोनेट से एक ऑर्डर मिलने की वजह से आई। जैमिनी कम्‍युनिकेशन को रुरल ब्राडबैंड एसेस का ऑर्डर मिलने से चमक रही। यह ऑर्डर 260 करोड़ रूपए का है। सीएस सॉफ्टवेयर एंटरप्राइजेज, सफरान समूह से हाई एंड इंजीनियरिंग सर्विसेस का ऑर्डर मिलने से उछला। तकरीबन 35।50 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिलने के बावजूद कांफीडेंस पेट्रोलियम इंडिया में गिरावट देखी गई। विजयवाडा में एस एफएम ब्रांड से एफएम रेडियो स्‍टेशन लांच करने की वजह से सन टीवी नेटवर्क ने ऊंचाई नापी।

डीएलएफ 4।35 फीसदी बढ़कर 1014 रुपए पर बंद हुआ। हिंडाल्‍को 4.18 फीसदी के साथ 209 रुपए, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज 3.90 फीसदी के साथ 2897 रुपए, टिस्‍को 3.51 फीसदी के साथ 893 रुपए, टेल्‍को 3.31 फीसदी के साथ 751 रुपए, एसबीआई 2.97 फीसदी के साथ 2399 रुपए, भेल 2.63 फीसदी के साथ 2555 रुपए, रिलायंस एनर्जी 2.58 फीसदी बढ़कर 2112 रुपए और एलएंडटी 2.57 फीसदी तेज होकर 4194 रुपए पर बंद हुआ। हालांकि, बजाज ऑटो 1.14 फीसदी गिरकर 2682 रुपए, टीसीएस 1098 रुपए, ओएनजीसी 1236 रुपए, हिंद लीवर 215 रुपए और एचडीएफसी 2889 रुपए पर बंद हुए।

बीएसई में ए ग्रुप में बढ़ने वाले शेयर एचएमटी 103.20 रुपए, हिंदूजा वेंचर 671.50 रुपए, फिनोलैक्‍स इंडस्‍ट्रीज 116.85 रुपए, पार्शवनाथ डेवलपर्स 422.95 रुपए और रिलायंस कैपिटल 2624.85 रुपए रहे। जबकि, गिरने वालों में मास्‍टेक 323.50 रुपए, सीएमसी 1293.85 रुपए, रेमंड 401.30 रुपए, जिलैट 1386.25 रुपए और सन फार्मा 1207.15 रुपए थे।

बीएसई में जीवी फिल्‍मस में 2.41 करोड़ शेयर का लेनदेन हुआ, जबकि इस्‍पात में 1.92 करोड़ शेयर, आईकेएफ टेक्‍नालॉजिस में 1.79 करोड़ शेयर, बेल्‍लारी स्‍टील में 1.23 करोड़ शेयर और रिलायंस पेट्रोलियम में 1.08 करोड़ शेयर का कामकाज हुआ। कीमत के हिसाब से देखें तो रिलायंस एनर्जी में 199 करोड़ रुपए का कामकाज हुआ। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज में 173 करोड़ रूपए, रिलायंस कम्‍युनिकेशन में 145 करोड़ रुपए और डीएलएफ में 52 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।

टिप्पणियाँ

Ashish Maharishi ने कहा…
बाजार आग लगाने के लिए तैयार है, अब देखना यह है कि कौन इसमें जलता है और कौन जलाता है

आशीष महर्षि

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इक्विटी बाजार में बड़ी तबाही की दस्‍तक !

हताशा से उबरो पार्थ

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स