गार्डन सिल्क में करें निवेश
फैब्रिक इंजीनियर, डिजाइन मेकर और पॉलिएस्टर यार्न निर्माता कंपनी गार्डन सिल्क मिल्स आने वाले दिनों में आपको नई ऊंचाई पर देखने को मिले तो अचरज न करें। यह कंपनी महिलाओं के लिए ब्लाउज, स्कर्ट, ड्रेस्ा और साड़ी उत्पादन से जुड़ा एक प्रसिद्ध नाम है। सूरत के नजदीक वरेली में इसकी उत्पादन इकाई लगी हुई है जहां 42 लाख मीटर हर माह ग्रेजी फैब्रिक के उत्पादन की क्षमता लगी हुई है। इसके अलावा सूरत के समीप ही जोलवा में आधुनिक स्पिनिंग संयंत्र है। देश के 65 शहरों में इसके 293 रिटेल आउटलेट हैं। कंपनी ब्रिटेन, फ्रांस, स्पेन, पुर्तगाल, ग्रीस, मध्य पूर्व और खाड़ी देशों, अमरीका, आस्ट्रेलिया, सिंगापुर, थाईलैंड, हांगकांग, मारिशस, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में अपने फैब्रिक्स उत्पाद निर्यात करती है।
कंपनी अब बड़े निवेश के साथ अपना विस्तार करने जा रही है जिसके नतीजे वर्ष 2008/09 की तीसरी तिमाही में देखने को मिलेंगे। कंपनी छह सौ टन प्रति दिन की क्षमता वाला सीपी प्लांट लगा रही है। इसके अलावा एफडीवाई की क्षमता में 70 टन दैनिक और पीओवाई की क्षमता में 82 टन दैनिक की अतिरिक्त बढ़ोतरी करने जा रही है। गार्डन सिल्क टेक्सच्युराइजिंग मशीन की संख्या बढ़ा रही है जिनकी क्षमता 64 टन दैनिक होगी। इस विस्तार के बाद कंपनी के वॉल्यूम में तगड़ा इजाफा होगा और इसकी विकास दर में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। कंपनी लगातार अपने संसाधनों का बेहतर ढंग से प्रबंधन कर रही है। वर्ष 2005 के झटके बाद इसने अपने कामकाज में निरंतर सुधार किया है और बेहतर रिटर्न की ओर मुड़ी है। वर्ष 2004, वर्ष 2005, वर्ष 2006, वर्ष 2007 में नेटवर्थ पर रिटर्न क्रमश: 10.60 फीसदी, 1.30 फीसदी, 5.60 फीसदी और 4.90 फीसदी रहा है। जबकि इन वर्षों में रिटर्न ऑन कैपिटल एम्पलायड 9.90 फीसदी, 3.60 फीसदी, 8.70 फीसदी और 11.20 फीसदी रहा।
कंपनी के नतीजों पर नजर डालें तो 30 सितंबर 2007 को समाप्त तिमाही में कंपनी की कुल आय 437.54 करोड़ रुपए थी और शुद्ध लाभ 17.74 करोड़ रुपए। जबकि 30 जून 2007 को खत्म तिमाही में कुल आय 392.73 करोड़ रुपए और शुद्ध मुनाफा 4.84 करोड़ रुपए था। कंपनी की इक्विटी पूंजी 38.29 करोड़ रुपए है। इसका बाजार पूंजीकरण 380 करोड़ रुपए के आसपास है। इस कंपनी में शेयर धारिता को देखें तो प्रमोटरों के पास 53.46 फीसदी शेयर हैं जबकि आम जनता के पास 19.98 फीसदी शेयर हैं जबकि शेष इक्विटी संस्थागत के साथ अन्य निवेशकों के 26.56 फीसदी इक्विटी है। पीई 11.26 है और बुक वेल्यू 98 रुपए। गार्डन सिल्क के शेयर का भाव पिछले 52 सप्ताह में ऊपर में 104 रुपए और नीचे में 45 रुपए था। कंपनी के शेयर ने आज अपना ऊपरी स्तर छूआ है। इसके भावी विस्तार और मजबूत फंडामेंटल को देखते हुए निकट भविष्य में गार्डन सिल्क का शेयर 175 से 200 रुपए के स्तर को छू सकता है।
कंपनी अब बड़े निवेश के साथ अपना विस्तार करने जा रही है जिसके नतीजे वर्ष 2008/09 की तीसरी तिमाही में देखने को मिलेंगे। कंपनी छह सौ टन प्रति दिन की क्षमता वाला सीपी प्लांट लगा रही है। इसके अलावा एफडीवाई की क्षमता में 70 टन दैनिक और पीओवाई की क्षमता में 82 टन दैनिक की अतिरिक्त बढ़ोतरी करने जा रही है। गार्डन सिल्क टेक्सच्युराइजिंग मशीन की संख्या बढ़ा रही है जिनकी क्षमता 64 टन दैनिक होगी। इस विस्तार के बाद कंपनी के वॉल्यूम में तगड़ा इजाफा होगा और इसकी विकास दर में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। कंपनी लगातार अपने संसाधनों का बेहतर ढंग से प्रबंधन कर रही है। वर्ष 2005 के झटके बाद इसने अपने कामकाज में निरंतर सुधार किया है और बेहतर रिटर्न की ओर मुड़ी है। वर्ष 2004, वर्ष 2005, वर्ष 2006, वर्ष 2007 में नेटवर्थ पर रिटर्न क्रमश: 10.60 फीसदी, 1.30 फीसदी, 5.60 फीसदी और 4.90 फीसदी रहा है। जबकि इन वर्षों में रिटर्न ऑन कैपिटल एम्पलायड 9.90 फीसदी, 3.60 फीसदी, 8.70 फीसदी और 11.20 फीसदी रहा।
कंपनी के नतीजों पर नजर डालें तो 30 सितंबर 2007 को समाप्त तिमाही में कंपनी की कुल आय 437.54 करोड़ रुपए थी और शुद्ध लाभ 17.74 करोड़ रुपए। जबकि 30 जून 2007 को खत्म तिमाही में कुल आय 392.73 करोड़ रुपए और शुद्ध मुनाफा 4.84 करोड़ रुपए था। कंपनी की इक्विटी पूंजी 38.29 करोड़ रुपए है। इसका बाजार पूंजीकरण 380 करोड़ रुपए के आसपास है। इस कंपनी में शेयर धारिता को देखें तो प्रमोटरों के पास 53.46 फीसदी शेयर हैं जबकि आम जनता के पास 19.98 फीसदी शेयर हैं जबकि शेष इक्विटी संस्थागत के साथ अन्य निवेशकों के 26.56 फीसदी इक्विटी है। पीई 11.26 है और बुक वेल्यू 98 रुपए। गार्डन सिल्क के शेयर का भाव पिछले 52 सप्ताह में ऊपर में 104 रुपए और नीचे में 45 रुपए था। कंपनी के शेयर ने आज अपना ऊपरी स्तर छूआ है। इसके भावी विस्तार और मजबूत फंडामेंटल को देखते हुए निकट भविष्य में गार्डन सिल्क का शेयर 175 से 200 रुपए के स्तर को छू सकता है।
टिप्पणियाँ
वाह वाह मनी
मनी मनी
वाह वर्ष
वाह वाह नया वर्ष
छाए खूब उत्कर्ष
भरपूर मनी नववर्ष
आपको और आपको
पढ़ने मानने समझने
वालों को भी भरपूर मलाई
फिसल गई जुबान बधाई
वैसे नए साल में बधाई के
साथ मिले मलाई तो खुल
जाएगी बहुतों की कलाई।