सेंसेक्‍स का अगला मुकाम 22 हजार

हितेंद्र वासुदेव
भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के बैरोमीटर बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज के सेंसेक्‍स ने पिछले सप्‍ताह ब्रेक आउट का कमाल कर दिखाया। यह ब्रेक आउट 20500 अंक पर हुआ। सेंसेक्‍स अब तक ब्रेक आउट के लिए जूझ रहा था जो अंतत: शुक्रवार को हुआ। बीते शुक्रवार को सेंसेक्‍स ऊपर में 20762.80 अंक तक गया और अंत में 20686.89 अंक पर बंद हुआ। इस ब्रेक आउट के बाद प्रश्‍न उठता है कि अब आगे क्‍या होगा। इस ब्रेक आउट के बाद एक बात साफ नजर आ रही है कि अब फ्रंटलाइन शेयर नई ऊंचाई की ओर बढ़ेंगे।

बीएसई सेंसेक्‍स पिछले सप्‍ताह 20323।28 अंक पर खुला और नीचे में 20077.40 अंक तक गया। सेंसेक्‍स बाद में बढ़कर 20762.80 अंक तक आया और 20696.98 अंक पर बंद हुआ। इस तरह साप्‍ताहिक आधार पर सेंसेक्‍स में 406 अंक की बढ़ोतरी देखी गई।

अगले सप्‍ताह के लिए साप्‍ताहिक स्‍पोर्ट 20439-20255- 20000 पर होगा। साप्‍ताहिक रेसीसटेंस 20940 और 21626 अंक पर रहेगा। यदि सब कुछ सही रहता है और बीएसई सेंसेक्‍स 20 हजार अंक से ऊपर बना रहता है तो इसके 22 हजार अंक की ओर बढ़ने की आस की जा सकती है। अन्‍यथा सेंसेक्‍स के घटकर 18182 आने की आशंका रहेगी। सेंसेक्‍स का उच्‍च बॉटम 18886 है। कुल मिलाकर सेंसेक्‍स में नई बढ़त के लिए इसका 20 हजार अंक से ऊपर बने रहना जरुरी है।

इलियट वेव में इसे देखें :
वेव I-2594 से 3758
वेव II-3758 से 2904
वेव III- इंटरनल्‍स इस तरह :
वेव 1- 2904 से 6249
वेव 2-6249 से 4227
वेव 3-4227 से 12671
वेव IV- 12671 से 8799
वेव V- इंटरनल्‍स इस तरह :
वेव 1-8799 से 14724
वेव 2- इंटरनल्‍स इस तरह :
वेव A- 14724 से 12316
वेव B-12316 से 15868
वेव C-15868 से 13779
वेव 3- 13799 से 20762.80 (इस समय प्रगति पर)
इंटरनल्‍स ऑफ वेव 3 इस तरह :
वेव i-13799 से 20238
वेव ii-20238 से 18886
इंटरनल्‍स ऑफ वेव ii
वेव a-20238 से 18182
वेव b-18182 से 20498
वेव c-20498 से 18886
वेव iii – 18886 से 20762.80 (वेव iii- अब शुरु होगी)
इंटरनल्‍स ऑफ वेव iii तब तक बनी रहेगी जब त‍क की यह 20 हजार से ऊपर है। यदि यह घटकर 20 हजार से नीचे आ जाती है तो इंटरनल्‍स मूव और वेव काउंट बदल जाएंगे। यदि ऊपरी वेव काउंट बने रहते हैं तो नए कैलेंडर वर्ष का पहला महीना निवेशकों के लिए लाभदायी होगा।

इंडेक्‍स समीक्षा
बीएसई ऑयल एंड गैस क्षेत्र का इंडेक्‍स काफी मजबूत है और यह आउटपरफार्मर नजर आ रहा है। बीएसई स्‍मॉल कैप इंडेक्‍स दैनिक और साप्‍ताहिक आधार पर मुख्‍य आउटपरफार्मर बन गया है। इसके आने वाले समय में 13883 अंक से बढ़कर 18800 अंक तक जाने की उम्‍मीद की जा सकती है। बीएसई स्‍मॉल कैप जब तक 12900 अंक से ऊपर रहेगा तब तक चिंता की कोई बात नहीं। मिड कैप भी आउटपरफार्मर है। सीएनएक्‍स मिड कैप मौजूदा स्‍तर 9637 अंक से बढ़कर 13169 अंक तक पहुंच सकता है। लेकिन इसका भी 8900 अंक से ऊपर बने रहना जरुरी है।

सप्‍ताह के लिए रणनीति
शेयर बाजार में अगले सप्‍ताह फ्रंटलाइन स्‍टॉक के दौड़ने की संभावना है। निवेशकों को चाहिए हर खरीद मौके का लाभ उठाएं और खरीद करें। मिड कैप सेगमेंट में भी खरीद संभावनाएं तलाशनी चाहिए।

टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
वेबदुनिया पर आपका सक्षात्कार पढ़ कर बहुत अच्छा लगा... इंटरनेशनल सेंटर फॉर लैंग्‍वेज स्‍टेडीज इन्‍स, वॉशिंगटन डीसी में वाह मनी को हिन्दी पढ़ाने के लिये शामिल करने के लिये बहुत बहुत बधाई!!! पर हमें आप से एक बात कहना है कि यदि आप अपने 100 भावी करोड़पतियो की सूची में हमें भी शामिल कर ले तो बहुत अच्छा रहेगा... कृपया एसा शीघ्रातिशीघ्र करने का कष्ट करें .... वैसे गये साल के दूसरी तिमाही से वाह मनी पढते रहने के कारण अभी तक हम 1 लाखपति तो बन ही गये हैं....:-) पर अभी कम से कम 99 और बनाना है.....

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अपने फोटोग्राफी कौशल का उपयोग करने के 5 तरीके

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना: नवीनतम परिवर्तनों के बारे में जानें सब कुछ