शेयर बाजार को मजबूती की जरुरत

हितेंद्र वासुदेव
भारतीय शेयर बाजार बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज के सेंसेक्‍स ने दो सप्‍ताह पहले ब्रेकआउट किया लेकिन भविष्‍य के लिए यह ब्रेकआउट ही पर्याप्‍त नहीं है बल्कि इसमें लगातार बढ़ोतरी होना जरुरी है। सप्‍ताह दर सप्‍ताह शेयर सेंसेक्‍स बढ़ रहा है लेकिन यह बढ़ोतरी टिक नहीं पा रही और उठापटक भरी है।

बीएसई का सेंसेक्‍स पिछले सप्‍ताह 20637.21 अंक पर खुला और नीचे में 20438.19 अंक तक गया। ऊपर में यह 21206.77 अंक तक गया लेकिन अंत में साप्‍ताहिक आधार पर 104 अंक बढ़कर 20827.45 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्‍स में यह लगातार तीसरे सप्‍ताह बढ़ोतरी दिखाई दे रही है। साप्‍ताहिक रुझान बढ़त का दिख रहा है लेकिन यह तभी उल्‍ट सकता है जब सेंसेक्‍स 20 हजार अंक के नीचे बंद हो।

सेंसेक्‍स में साप्‍ताहिक आधार पर ब्रेकआउट इसके 21210 से ऊपर बंद होने पर होगा और यह नई ऊंचाई की ओर बढ़ेगा। मौजूदा समय में ऊपरी स्‍तर पर दबाव देखा जा रहा है। उच्‍च स्‍तर पर पर्याप्‍त मुनाफा वसूली देखने को मिल रही है। सेंसेक्‍स के लिए दो मीडियम टर्म स्‍पोर्ट अंक 18800 और 18100 हैं। सेंसेक्‍स यदि इन दोनों स्‍तरों से नीचे बंद होने पर पूरी तरह टूट जाएगा और ये स्‍तर बाजार से पूरी तरह बाहर निकल जाने के लिए हैं। सेंसेक्‍स का 20210 अंक के पार बंद होना जरुरी है। साप्‍ताहिक स्‍पोर्ट 20824-20441-20000 अंक पर मिलेगा। साप्‍ताहिक रेसीसटेंस 21210 और 21978 पर।

इलियट वेव विश्‍लेषण
वेव I-2594 से 3758
वेव II-3758 से 2904
वेव III- इंटरनल्‍स इस तरह:
वेव 1- 2904 से 6249
वेव 2-6249 से 4227
वेव 3-4227 से 12671
वेव IV- 12671 से 8799
वेव V- इंटरनल्‍स इस तरह:
वेव 1-8799 से 14724
वेव 2- इंटरनल्‍स इस तरह:
वेव A- 14724 से 12316
वेव B-12316 से 15868
वेव C-15868 से 13779
वेव 3- 13799 से 21206.77 (इस समय प्रगति पर)
वेव 3 के इंटरनल्‍स इस तरह:
वेव i-13799 से 20238
वेव ii-20238 से 18886
वेव ii के इंटरनल्‍स
वेव a-20238 से 18182
वेव b-18182 से 20498
वेव c-20498 से 18886
वेव iii – 18886 से 21206.77 (इस समय प्रगति पर)
वेव iii के इंटरनल्‍स तब तक सही रहेंगे जब तक सेंसेक्‍स 20 हजार से ऊपर रहेगा। जब यह इस स्‍तर से गिरेगा तो इंटरनल्‍स मूव बदल सकते हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इक्विटी बाजार में बड़ी तबाही की दस्‍तक !

हताशा से उबरो पार्थ

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स