फ्यूचर एंड ऑप्‍शन के नए खिलाड़ी

सेबी जल्‍दी ही कुछ और कंपनियों को फ्यूचर एंड ऑप्‍शन की सूची में शामिल करने को मंजूरी देगी। जिन कंपनियों को इस सूची में शामिल किया जा रहा है, उनके नाम इस तरह हैं। यहां एक बात मैं स्‍पष्‍ट कर दूं कि यह सूची सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक है। इस सूची के इस महीने के आखिर तक आने के आसार हैं।

हिंदुस्‍तान मोटर्स
एचएमटी
आरसीएफ
पीटीसी इंडिया
सेंचुरियन बैंक
हिमाचल फ्युच्‍यूरिस्टिक
मर्केटर लाइंस
पंजाब ट्रैक्‍टर
डीसीडब्‍लू

टिप्पणियाँ

Jitendra Chaudhary ने कहा…
यानि कि आने वाले वक्त मे इन सभी शेयरों मे पंख लगने वाले है। जल्दी जल्दी जोड़े लें क्या?
Ashish Maharishi ने कहा…
वाह मनी ने इस लिस्‍ट को ब्रेक कर बहुत बड़ा कारनामा कर दिखाया है, यदि ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में हमारे जैसे कुछ लोग अपने बुते पर करोड़ पति तो बन ही जाएंगे, शर्मा जी बधाई
Vinod Kumar Purohit ने कहा…
कमलजी इन सभी शेयरों में पहले से सकिर्ट लग रहे हैं। माल नहीं ले सकते। मैं कई दिनों से एचएफसीएल व आरसीएफ की सोच रहा हूं लेकिन माल सकिर्ट होने के कारण्ा नहीं िमल रहा है। सकिर्ट खुलने का इंतजार तो किया ही जा सकता है। सूची आउट करने की बधाई हो।
विनोद ने कहा…
कमल शर्मा जी, आपके ब्लॉग पर अविनाश जी की कविता देखकर मन को सुकून मिला। अब अवश्य ही कविता सेंसेक्स की तरह नई ऊंचाईयों पर विराजेगी। जिससे हर शेयरधारी की जेब भारी होगी। आपको कविता चयन और उपयुक्त स्थान पर लगाने तथा वाचस्पति जी को लिखने के लिए घनघोर बधाई।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इक्विटी बाजार में बड़ी तबाही की दस्‍तक !

हताशा से उबरो पार्थ

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स