शेयर बाजार में लौटी चमक कायम रहेगी !

हितेंद्र वासुदेव
बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स पिछले सप्‍ताह 17427।34 अंक पर खुला और नीचे में 16457.74 अंक तक आया। लेकिन बाद में यह सुधरकर ऊपर में 18142.92 अंक तक गया और बंद हुआ 18115.25 अंक पर। इस तरह साप्‍ताहिक आधार पर सेंसेक्‍स में 714 अंक की तेजी देखी गई। सेंसेक्‍स के 16457 से 18142 अंक तक का सफर उम्‍मीद की किरण दिखाता है लेकिन अभी इसके ऊपर बने रहने के लिए कई चीजों की जरुरत दिख रही है। अगले सप्‍ताह में रेसीसटेंस गेप 18274 से 18509 है जो शेयर बाजार के लिए खास महत्‍व रखता है। दैनिक चार्ट में ट्रेंड लाइन 21206 और 20985 पर बनाने पर रेसीसटेंस 18300 अंक पर दिखती है जिससे पता चलता है कि गेप 18274 से 18509 पर है।

बीते सप्‍ताह सेंसेक्‍स ने 18142 की ऊंचाई को छूआ जो 17580 के स्‍तर से ऊपर है और अब नए स्‍तर जो देखने लायक होंगे वे 18274 से 18968 होंगे। सेंसेक्‍स के पुल बैक लेवल 18274, 18834 और 19395 अंक दिख रहे हैं। सेंसेक्‍स के लिए लोअर टॉप 18895 है। सेंसेक्‍स साप्‍ताहिक ब्रेकआउट होकर 19 हजार अंक से ऊपर बंद होता है तो यह मंदडि़यों की पकड़ से बाहर हो जाएगा। साप्‍ताहिक बंद शुक्रवार को 19 हजार से ऊपर होना चाहिए। बेहतर सेफ स्‍तर 19400 अंक से अधिक पर बंद होना होगा। ऐसा होने पर न केवल सेंसेक्‍स की परी्क्षा 21206 अंक पर होगी बल्कि यह अपने पिछले उच्‍च स्‍तर को पार कर सकता है।

सेंसेक्‍स वेव विश्‍लेषण
वेव I-2594 से 3758
वेव II-3758 से 2904
वेव III- इंटरनल्‍स इस तर‍ह :
वेव 1- 2904 से 6249
वेव 2-6249 से 4227
वेव 3-4227 से 12671
वेव IV- 12671 से 8799
वेव V-इंटरनल्‍स इस तरह :
वेव 1-8799 से 14724
वेव 2-14724 से 12316
वेव 3-12316 से 21206.
वेव 4-21206 to 15532 (इस समय प्रगति पर)
इंटरनल्‍स ऑफ वेव 4
वेव A-21206 से 17203
वेव i-21206 से 2505
वेव ii-2505 से 20985
वेव iii-20985 से 15332
वेव iv-15332 से 18895
वेव v- 18895 से 16457
वेव B-16457 से 18142 (इस समय प्रगति पर)
यदि वेव v विफल होती है तो वेव A बदल जाएगी।

सप्‍ताह की रणनीति
शेयर बाजार में तेजी का मतलब नकद जनरेट होना है। ऊंचे स्‍तर को नगद जनरेट करने के लिए काम में लें। बाजार की ऊपर जाने पर कारोबारियों के सामने कारोबार की अच्‍छी संभावनाएं आएंगी। जो कारोबारी अपनी जोखिम का ढंग से प्रबंधन कर पाने के साथ स्‍टॉपलॉस को काम में लेंगे वे फायदे में रहेंगे। शेयर बाजार के 19 हजार से लेकर 19400 के ऊपर बंद होना जरुरी है और यह स्‍तर बाजार को मंदडि़यों के चंगुल से निकाल लेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इक्विटी बाजार में बड़ी तबाही की दस्‍तक !

हताशा से उबरो पार्थ

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स