श्री अष्‍टविनायक खरीदें, लक्ष्‍य 557 रुपए : नेटवर्थ

श्री अष्‍टविनायक सिने विजन लिमिटेड के शेयर खरीदना फायदेमंद रहेगा। यह राय है नेटवर्थ स्‍टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड की। श्री अष्‍टविनायक सिने विजन लिमिटेड फिल्‍म निर्माण और वितरण कारोबार से जुड़ी प्रमुख कंपनी है। इस कंपनी ने सात फिल्‍में बनाई हैं जिनमें से आखिरी पांच फिल्‍मों ने बॉक्‍स ऑफिस पर तहलका मचाया है। यह ऐसा अनोखा संयोग है कि यह कंपनी लगातार सफल फिल्‍में दे रही हैं। फिल्‍म वितरण कारोबार की बात करें तो यह मुंबई क्षेत्र में अगुवा है और इसका फिल्‍म चयन अच्‍छा है जिनकी सफलता का अनुपात बेहतर है।

अगले दो साल में इसका इरादा 13 फिल्‍मों का निर्माण करने का है जिसके लिए इसने बड़े कलाकारों के साथ मशहूर निर्देशकों के साथ करार किए हैं। कंपनी ने अब दिल्‍ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब क्षेत्र में अपने वितरण विस्‍तार के साथ विदेशी वितरण के अधिकार लेने की योजना बनाई है।

कंपनी ने फिल्‍म निर्माण और वितरण कारोबार के विस्‍तार के लिए जरुरी धन हाल में एफसीसीबी के माध्‍यम से जुटाया है। यह राशि 342.5 लाख डॉलर है। नेटवर्थ स्‍टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड का मानना है कि वित्त वर्ष 2008-10 तक कंपनी की आय और शुद्ध लाभ में सालाना औसत वृद्धि दर 113.4 फीसदी और 83 फीसदी रहेगी। वित्त वर्ष 2010 की प्रति शेयर आय यानी ईपीएस के आधार पर श्री अष्‍टविनायक सिने विजन लिमिटेड के शेयर का लक्ष्‍य 557 रुपए रखा है। यह इस समय 410 रुपए में मिल रहा है।

नेटवर्थ स्‍टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड का अनुमान है कि 2007-08 मे श्री अष्‍टविनायक सिने विजन लिमिटेड की शुद्ध बिक्री 91.5 करोड़ रुपए रहेगी जो वित्त वर्ष 2006-07 की 96 करोड़ रुपए से कम रहेगी। शुद्ध लाभ का अनुमान 14.1 करोड़ रूपए की तुलना में 15.5 करोड़ रुपए लगाया गया है। कंपनी की शुद्ध बिक्री वित्त वर्ष 2008-09 में 251.5 करोड़ रुपए, वित्त वर्ष 2009-10 में 417.2 करोड़ रुपए पहुंचने की धारणा है। जबकि, शुद्ध लाभ का अनुमान 27.4 करोड़ रुपए और 52 करोड़ रुपए है। चालू वित्त वर्ष में प्रति शेयर आय यानी ईपीएस 27.3 रुपए और अगले वित्त वर्ष में 39.8 रुपए प्रति शेयर पहुंचने की संभावना है।

श्री अष्‍टविनायक सिने विजन में प्रमोटरों की शेयर हिस्‍सेदारी 48.55 फीसदी है, जबकि कार्पोरेट होल्डिंग 36.39 फीसदी है। संस्‍थागत निवेशकों के पास 0.54 फीसदी शेयर हैं तो आम जनता के पास 14.52 फीसदी शेयर हैं। दस रुपए की कीमत वाला इस कंपनी का शेयर पिछले 52 सप्‍ताह में ऊपर में 480 रुपए और नीचे में 148 रुपए तक गया था।

टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
sir ji namaskaR.yr report on company like SHREE ASTAVINAYAK-KAMAL JI YR REPORT ON CO.LIKE THIS DOES NOT REFLECT THAT WARMNESS WHICH WE HAVE USUALLY SEEN.SIR YR REPORT SHOULD NOT BE ON CO LIKE SHREE ASTHAVINAYAK.THERE ARE THOUSANDS OF COS ON WHICH U CAN MARK &GUIDE.YR WATCH SHUD BE ON SUCH COS WHICH ARE RELATED TO PSU OR LARGLY HELD GROUPS SUCH AS TATAS BIRLAS RELIANCE .SHREE ASHTAVINAYAK ???????????????
Unknown ने कहा…
kamal ji agar frankly bolo to plz avoid to comment on these cos like shree astavinayak.networth-200wali ka bhav hai 70-80

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अपने फोटोग्राफी कौशल का उपयोग करने के 5 तरीके

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना: नवीनतम परिवर्तनों के बारे में जानें सब कुछ