सेंसेक्‍स ने किया गर्मी का पहला पड़ाव पार

bse हितेंद्र वासुदेव

देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में पड़ रही जोरदार गर्मी का असर भारतीय शेयर बाजार में भी पिछले सप्‍ताह देखने को मिला। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज के सेंसेक्‍स ने गर्मी का पहला पड़ाव पार कर लिया जिससे निवेशकों के चेहरे लंबे समय बाद खिले हुए दिखे।

सेंसेक्‍स पिछले सप्‍ताह पूर्व सप्‍ताह के बंद की तुलना में गेप से खुला। सेंसेक्‍स 16611.41 अंक पर खुला और नीचे में यह 16589.45 अंक रहा। पूरे सप्‍ताह में यह स्थिर और चॉपी बना रहा। शुक्रवार 25 अप्रैल को आखिरी डेढ़ घंटे में सेंसेक्‍स में भाव का उतार चढाव अनिश्चित रहा। सेंसेक्‍स 17125.98 अंक पर बंद होने से पहले ऊपर में 17150.92 अंक तक गया। कुल मिलाकर सेंसेक्‍स साप्‍ताहिक आधार पर 664 अंक बढ़कर बंद हुआ। सेंसेक्‍स 21206 से गिरकर 14677 अंक तक आने के बाद पहली बार यह अपने वापसी के स्‍तर पर के किनारे पर है। इसके अगले स्‍तर 17171, 17942 और 18712 अंक होंगे।

अगले सप्‍ताह आरंभिक रेसीसटेंस 17150 और 17307 अंक पर होगा। दो सौ दिन की ईएमए और एसएमए 16889 और 17379 अंक है। सेंसेक्‍स के 17575 और 18193 स्‍तर तक जाने की संभावना बढ़ी है। समानांतर स्‍तर पर 15532, 14677 और 18895 अंक अहम है। ऊपरी चैनल वेल्‍यू 17968 अंक के आसपास है।

यदि शेयर बाजार लगातार बढ़ता है तो सेंसेक्‍स की परीक्षा कम से कम 17942 के ऊपरी स्‍तर पर होगी और इससे आगे इसकी परीक्षा 18712 अंक पर होगी। सेंसेक्‍स को स्‍पोर्ट 16800-16500-16400 पर मिलेगा। पिछले सप्‍ताह हमने कहा था कि यदि सेंसेक्‍स नीचे में 15300 का स्‍तर नहीं तोड़ता है तो यह ऊपर में 16500 अंक तक दिखाई देगा। अब सेंसेक्‍स ने न केवल 16500 के स्‍तर को पार कर लिया है बल्कि अपनी वापसी के पहले स्‍तर 17171 के स्‍तर पर पहुंच गया है।

अब हम सेंसेक्‍स के वापस लौटने की बात करें तो स्‍टॉप लॉस भी इतना ही अहम होगा। यदि सेंसेक्‍स में ऊपर जाने के स्‍तर से गिरने की नौबत आती है तो यह वापस 14677 अंक आ सकता है।

सेंसेक्‍स वेव विश्‍लेषण

वेव I-2594 से 3758

वेव II-3758 से 2904

वेव III- इंटरनल्‍स इस तरह :

वेव 1- 2904 से 6249

वेव 2-6249 से 4227

वेव 3-4227 से 12671

वेव IV- 12671 से 8799

वेव V- 8799 से 21206

वेव A-21206 से 14677

वेव B-14677 से 17150 (इस समस प्रगति पर)

सार

सेंसेक्‍स के आगे बढ़ने के स्‍तर 17172-17942-18712। साप्‍ताहिक बंद आधार पर स्‍टॉप लॉस 16371 का रखें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इक्विटी बाजार में बड़ी तबाही की दस्‍तक !

हताशा से उबरो पार्थ

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स