सेंसेक्‍स की चढ़ाई में है दम

हितेंद्र वासुदेव

bse भारतीय शेयर बाजार के इंडेक्‍स में फिर से जो गर्मी दिखाई दे रही है उससे पता चलता है आने वाले दिनों में बीएसई सेंसेक्‍स और एनएसई निफ्टी में दम बना रहेगा। बीएसई सेंसेक्‍स पिछले सप्‍ताह 17251.56 अंक पर खुला ओर नीचे में 16978.89 अंक तक गया लेकिन जल्‍दी ही इसने गति पकड़ी और पहुंच गया 17621;24 अंक की ऊंचाई पर। हालांकि, सेंसेक्‍स आखिर में 17600.12 अंक पर बंद हुआ जो साप्‍ताहिक आधार पर 522 अंक की बढ़त दिखा रहा है।

बीएसई सेंसेक्‍स अब अपनी ऊंचाई की ओर वापसी के दूसरे परीक्षण दौर में पहुंच गया है। इस सप्‍ताह साप्‍ताहिक रेसीसटेंस 17821-17942 अंक पर देखने को मिलेगा। साप्‍ताहिक स्‍पोर्ट 17400-17178 -16978 पर देखने को मिलेगा। दो सौ दिन की ईएमए और एसएमए 16907 और 17424 अंक है। पिछले सप्‍ताह सेंसेक्‍स ने 17575-18193 की रेंज में प्रवेश किया। इस रेंज में पुल बैक का स्‍तर 17942 अंक दिखता है। ऊपरी छोर पर 17575-17821-17942 -18193 अंक के स्‍तर पर नजर रखनी होगी।

समान चैनल के अंतर्गत तीन अंक 15532, 14677 और 18895 अंक हैं। ऊप 17968 अंक के आसपास है। यदि बाजार लगातार ऊपर की ओर जाता है तो सेंसेक्‍स का परीक्षण कम से कम 17821-17942 -18193 अंक और 18712 अंक पर भी हो सकता है। लेकिन इस स्‍तर पर परीक्षण के लिए सेंसेक्‍स का 18193 अंक के ऊपर बंद होना जरुरी है। यदि बाजार अपने ऊपर उठने के स्‍तर को कायम नहीं रख सका और यह नीचे आता है तो इसका निचला स्‍तर 14677 अंक होगा। इस स्थिति में निवेशकों को स्‍टॉप लॉस का ध्‍यान रखना चाहिए।

सेंसेक्‍स वेव विश्‍लेषण

वेव I-2594 से 3758

वेव II-3758 से 2904

वेव III- इंटरनल्‍स इस तरह :

वेव 1- 2904 से 6249

वेव 2-6249 से 4227

वेव 3-4227 से 12671

वेव IV- 12671 से 8799

वेव V- 8799 से 21206

वेव A-21206 से 14677

वेव B-14677 से 17621 (वर्तमान में जारी)

वेव B के इंटरनल्‍स

वेव a-14677 से 16452

वेव b-16452 से 15464 (वेव बी में एक ट्रांयगल दिख रहा था)

वेव c- 15464 से 17621 (वर्तमान में जारी)

वेव 1-15464 से 15953

वेव 2-15953 से 15573

वेव 3-15573 से 16871

वेव 4-16871 से 16698

वेव 5-16698 से 17621 (वर्तमान में जारी)

यदि आने वाले दिनों में वेव 5 पूरी हो जाती है तो वेब बी पूरी हो जाएगी। इसके बाद वेव सी शुरु होगी जिसमें गिरावट के निर्देश हैं। यहां स्थिति बदलकर 17821-17942-18193 की ओर मुड़ सकती है या फिर यह 18712 अंक की ओर जा सकती है। उम्‍मीद 17821-17942-18193 अंक की वापसी खत्‍म होने की है। बाजार में चढ़ाई 18712 अंक के ऊपर है।

सार

जब तक सेंसेक्‍स 16978 अंक को नहीं तोड़ता हम सेंसेक्‍स का परीक्षण 17821-17942-18193 अंकों पर देखेंगे। कारोबारी स्‍टॉप लॉस 16978 अंक का रखें और ऊपरी स्‍तरों पर पोजीशन हल्‍की करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इक्विटी बाजार में बड़ी तबाही की दस्‍तक !

हताशा से उबरो पार्थ

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स