शेयर बाजार की दौड़ पर लगा ब्रेक

हितेंद्र वासुदेव

bse भारतीय शेयर बाजार की चल रही बढ़त को पिछले सप्‍ताह झटका लगा। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स 17687 अंक पर खुला और ऊपर में 17735.70 अंक तक गया और नीचे में 16678.94 अंक तक गया। अंत में सेंसेक्‍स 16737.07 अंक पर बंद हुआ। इस तरह साप्‍ताहिक आधार पर सेंसेक्‍स में 862 अंक की नरमी आई। तकनीकी चार्ट जो स्थिति बना रहा है उसके मुताबिक यदि सेंसेक्‍स ने जल्‍दी 17735 अंक को पार नहीं किया तो शेयर बाजार में खासी गिरावट देखने को मिल सकती है।

शेयर बाजार के लिए पिछले सप्‍ताह हमने बताया था कि यदि सेंसेक्‍स 16978 अंक के नीचे बंद होता है तो शेयर बाजार की बढ़‍त खत्‍म हो सकती है। अब जो संकेत मिल रहे हैं उनके मुताबिक 14677 से 17735 अंक की जो बढ़त आई वह समाप्‍त होती दिख रही है। यहां से शेयर बाजार में और गिरावट आती है तो शेयर बाजार की परीक्षा 17735 अंक ऊंचाई पर होगी और यह पार करता है तो नया ऊपरी स्‍तर देखने को मिलेगा अन्‍यथा नया निचला स्‍तर। इन दोनों स्थितियों में बाजार का लुढ़कना ही दिखेगा। यह स्थिति तत्‍काल होगी या बाद में लेकिन होगी जरुर।

साप्‍ताहिक रेसीसटेंस 17050-17422-17735 अंक पर देखने को मिलेगा। साप्‍ताहिक स्‍पोर्ट 16365-15308-14677 अंक पर मिलेगा। यदि सेंसेक्‍स 17735 अंक को पार करता है तो इसके बढ़कर 18193-18426 अंक तक जा सकता है।

सेंसेक्‍स वेव विश्‍लेषण

वेव I-2594 से 3758

वेव II-3758 से 2904

वेव III-इंटरनल्‍स इस तरह :

वेव 1- 2904 से 6249

वेव 2-6249 से 4227

वेव 3-4227 से 12671

वेव IV- 12671 से 8799

वेव V- 8799 से 21206

वेव A-21206 से 14677

वेव B-14677 से 17735

वेव C- 17735 से 16678 (इस समय प्रगति पर)

वेब B के वैक्लिपक काउंट

वेव a-14677 से 17735

वेव b-17735 से 16678

जब एक बार वेब बी पूरी हो जाएगी तो वेव सी 17735 से ऊपर जाने की उम्‍मीद है।

सार

जब तक सेंसेक्‍स 17735 को पार नहीं करता हरेक बढ़त नया निचला स्‍तर बनाने और बढ़त को समाप्‍त करेगी। नीचे में सेंसेक्‍स 14677 अंक तक जा सकता है।

सप्‍ताह की रणनीति

लांग पोजीशन से बाहर निकल जाएग और 17736 अंक के स्‍टॉप लॉस के साथ 17050‑17422 अंक पर बिकवाल करें। नीचे में 16365­-15308 पर बाजार की परीक्षा होगी। शुक्रवार की तेज और बड़ी गिरावट को देखते हुए सेंसेक्‍स और टूटने से पहले 17050-17422 अंक तक खींच सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इक्विटी बाजार में बड़ी तबाही की दस्‍तक !

हताशा से उबरो पार्थ

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स