क्या ऊपरी स्तर पर टिक पाएगा सेंसेक्स ?
हितेंद्र वासुदेव
भारतीय शेयर बाजार बीएसई का सेंसेक्स पिछले सप्ताह 16641.45 अंक पर खुला और नीचे में 16546.55 अंक तक गया। लेकिन जल्दी ही रिकवर होकर 17497.36 अंक के स्तर पर पहुंच गया और 17434.94 अंक पर बंद हुआ। इस तरह साप्ताहिक आधार पर इसमें 686 अंक की तेजी देखी गई। 20 मई से शुरु हो रहे नए सप्ताह की बात की जाए तो बीएसई सेंसेक्स का साप्ताहिक रेसीसटेंस 17600-17773 अंक पर होगा। साप्ताहिक स्पोर्ट 17159-16821- 16546 अंक पर मिलेगा। यदि सेंसेक्स यहां गिरता है और साप्ताहिक बंद 16546 अंक आता है तो पिछले सप्ताह शेयर बाजार में बना गर्मी का मूड एक बार फिर बिगड़ सकता है।
सेंसेक्स वेव विश्लेषण
वेव I-2594 से 3758
वेव II-3758 से 2904
वेव III-इंटरनल्स इस तरह:
वेव 1- 2904 से 6249
वेव 2-6249 से 4227
वेव 3-4227 से 12671
वेव IV- 12671 से 8799
वेव V- 8799 से 21206
वेव A-21206 से14677
वेव B-14677 से 17735
वेव C- 17735 से 17434 (इस समय प्रगति पर)
इंटरनल्स ऑफ वेव C
वेव i- 17735 से 16546
वेव ii-16546 से 17497 (इस समय प्रगति पर)
यदि सेंसेक्स 17735 अंक की ऊंचाई को पार देता है तो यह वेव काउंट लागू नहीं होगी।
वैक्लपिक वेव काउंट इस तरह:
वेव A-21206 से 14677
वेव B-14677 से17735
वेव a-14677 से 17735 (इस समय प्रगति पर)
इंटरनल्स ऑफ वेव a
वेव i-14667 से 16452
वेव ii-16452 से 15464
वेव iii-15464 से 17735
वेव iv-17735 से 16546
वेव v-16546 से 17497 (इस समय प्रगति पर)
मौजूदा वेव वी 17735 से 18431 रेंज में पूरी हो जाएगी। जब एक बार पांच वेव पूरी हो जाएगी तब वेव बी की ए वेव पूरी हो जाएगी। इसी तरह गिरने पर वेव बी की वेब बी आरंभ होगी।
वैक्लपिक काउंट वेव बी के
वेव a-14677 से 17735
वेव b-17735 से 16546
वेव c-16546 से 17497 (इस समय प्रगति पर)
वेव c 17735 की ऊंचाई की ओर
सार
बीएसई सेंसेक्स आने वाले दिनों में 16546 अंक का स्तर नहीं तोड़ता है तो यह ऊपर में 17735-18431 अंक तक जा सकता है।
सप्ताह की रणनीति
इस समय रणनीति के तहत 17735-18431 की तेजी में बाहर निकल जाना चाहिए। निवेशक कारोबारी मौकों का लाभ उठा सकते हैं लेकिन 17735-18431 पर निकलना भी तय कर लेना चाहिए। सेंसेक्स गिरकर 16546 अंक से नीचे बंद होता है तो सभी लांग पोजीशन से निकल जाएं।
टिप्पणियाँ