शेयर बाजार मंदडि़यों के हाथों में

हितेंद्र वासुदेव

stock भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर मंदडि़यों की पकड़ में है। पिछली 9 मई को बनी इंगुलफिंग बीयर कैंडल स्टिक पैटर्न से ही यह पता चला गया था। इसे पैटर्न में शेयर बाजार में एक बार चढ़ाव का समय आता है लेकिन कुछ ही समय में स्थिति बदल जाती है। यह पैटर्न बताता है कि शेयर बाजार पर मंदडि़ए मजबूती से हावी है जिससे बीएसई सेंसेक्‍स में जल्‍द ही बड़ी तेजी की संभावना नहीं है। हालांकि, आने वाले दिनों में सेंसेक्‍स वापसी की कोशिश देखी जा सकती है। 16 मई 2008 को समाप्‍त सप्‍ताह में सेंसेक्‍स ने मंदी के इस पैटर्न से उबरने की कोशिश की थी। लेकिन 9 मई को जो कै‍डल स्टिक पैटर्न बना था उसे अब तक पार नहीं पाया जा सका है।

सेंसेक्‍स को स्‍पोर्ट 16546-16481 अंक पर मिलेगा। यदि सेंसेक्‍स गिरता है और 16481 अंक के नीचे बंद होता है तो 21206 से 14677 अंक गिरने के बाद होने वाली वापसी को फिलहाल भूल जाना चाहिए।

23 मई 2008 को समाप्‍त सप्‍ताह में बीएसई सेंसेक्‍स 17366.05 अंक पर खुला और ऊपर में 17367.13 अंक तक गया। यह नीचे में 16626.11 अंक आया। अंत में सेंसेक्‍स 16649.64 अंक पर बंद हुआ। साप्‍ताहिक आधार पर कुल मिलाकर 801 अंक की शुद्ध गिरावट। साप्‍ताहिक रेसीसटेंस 16880-17135-17434-17735 पर देखने को मिलेगा। साप्‍ताहिक स्‍पोर्ट 16481 पर होगा। दैनिक चार्ट पर सेंसेक्‍स ने 14677 और 15321 पर बनी ट्रेंड लाइन को तोड़ा है। इससे पहले सेंसेक्‍स को नीचे में 16546 अंक पर स्‍पोर्ट मिला था और समान ट्रेंड लाइन से ऊपर उठते हुए सेंसेक्‍स 17497 अंक तक गया। अब यह इसे तोड रहा है और दैनिक चार्ट पर ट्रेंड लाइन के नीचे बंद हुआ है। इसका परिणाम यह है कि ऐसी ट्रेंड लाइन के टूटने पर सामान्‍य रुख नरमी का होना चाहिए जब तक कि कोई चमत्‍कार न हो जाए और सेंसेक्‍स 17735 अंक के ऊपर बंद न हो।

सेंसेक्‍स वेव विश्‍लेषण

वेव I-2594 से 3758

वेव II-3758 से 2904

वेव III-इंटरनल्‍स इस तरह:

वेव 1- 2904 से 6249

वेव 2-6249 से 4227

वेव 3-4227 से 12671

वेव IV- 12671 से 8799

वेव V- 8799 से 21206

वेव A-21206 से 14677

वेव B-14677 से 17735

वेव C- 17735 से 16626 (इस समय प्रगति पर)

इंटरनल वेव C से

वेव i- 17735 से 16546

वेव ii-16546 से 17497

वेव iii- 17497 से 16626 (इस समय प्रगति पर)

यदि सेंसेक्‍स 17735 की ऊचाई को पार करता है तो ऊपर वाली वेव काउंट लागू नहीं होगी। यदि सेंसेक्‍स गिरता है और 16481 के नीचे बंद होता है तो वेव iii कन्‍फर्म है।

वैक्लिपक वेव काउंट इस तरह:

वेव A-21206 से 14677

वेव B-14677 से 17735

वेव a-14677 से 17735 (इस समय प्रगति पर)

वेव a के इंटरनल्‍स

वेव i-14667 से 16452

वेव ii-16452 से 15464

वेव iii-15464 से 17735

वेव iv-17735 से 16626 (इस समय प्रगति पर)

16452 के नीचे यह वेव काउंट लागू नहीं होंगे।

सार

सेंसेक्‍स 16400 से नीचे जाता है तो इसमें और गिरावट बढ़ेगी। तेजडि़यों की उम्‍मीद इस पर है कि सेंसेक्‍स समय गवांए बगैर कंसोलिडेटेड होकर 17735 की ओर बढ़े, जहां उसकी परीक्षा होगी।

सप्‍ताह के लिए रणनीति

सप्‍ताह के लिए रणनीति कुल मिलाकर हर बढ़त पर बाहर निकलने की होनी चाहिए। साप्‍ताहिक रेसीसटेंस साप्‍ताहिक रेसीसटेंस 17135-17434-17735 पर देखने को मिलेगा। कारोबारी संभावनाओं का लाभ उठाते हुए लांग पोजीशन से बाहर निकल जाएं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इक्विटी बाजार में बड़ी तबाही की दस्‍तक !

हताशा से उबरो पार्थ

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स