शेयर बाजार दिशाहीन नहीं


हितेंद्र वासुदेव
बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स पिछले सप्‍ताह 16468.32 अंक पर खुला और ऊपर में 16666.03 अंक तक गया और नीचे में 16196 अंक आया। अंत में यह 16415.57 अंक पर बंद हुआ जो साप्‍ताहिक आधार पर 249 अंक की शुद्ध नरमी दिखाता है। शेयर बाजार में पिछले सप्‍ताह मंदडिएं हावी रहे। हमने बाजार को कमजोर और संघर्ष करते देखा और तीन कारोबारी दिन यह 16200 के स्‍तर से ऊपर रहा। नकारात्‍मक फ्लो होने के बावजूद सेंसेक्‍स 16200 से ऊपर जमे रहने में कामयाब रहा है।

शेयर बाजार के दैनिक चार्ट को देखें तो पता चलता है कि सेंसेक्‍स 16667 अंक के ऊपर बंद होता है तो यह बढ़कर कम से कम 17125 अंक तक जा सकता है। लेकिन यदि इसमें पर्याप्‍त गिरावट आती है और यह 16185 अंक के नीचे बंद होता है तो यह कम से कम 15715 अंक तक जा सकता है। अगले सप्‍ताह सेंसेक्‍स का यह तय होगा कि यह 16667 से ऊपर जाता है या फिर 16185 अंक से नीचे आता है। कुल मिलाकर सेंसेक्‍स 17736 अंक से ऊपर बंद होता है तो इसकी रेंज 17736-18300 अंक रह सकती है। साप्‍ताहिक रेसीसटेंस 16666 अंक और 17125 अंक रहेगा। साप्‍ताहिक स्‍पोर्ट 16185 और 15715 अंक रहेगा।

सेंसेक्‍स वेव विश्‍लेषणवेव I-2594 से 3758
वेव II-3758 से 2904
वेव III-इंटरनल्‍स इस तरह:
वेव 1- 2904 से 6249
वेव 2-6249 से 4227
वेव 3-4227 से 12671
वेव IV- 12671 से 8799
वेव V- 8799 से 21206
वेव A-21206 से 14677
वेव B-14677 से 17735
वेव C- 17735 से 16196 (इस समय प्रगति पर)
वेव C के इंटरनल्‍स
वेव i- 17735 से 16546
वेव ii-16546 से 17497
वेव iii- 17497 से 16196 (इस समय प्रगति पर)
अन्‍य इंटरनल्‍स वेव iii के
वेव 1 17497 से 16196 से

यदि सेंसेक्‍स 16196 अंक से नीचे नहीं जाता और 16666 अंक से ऊपर बंद होता है तो वेव 2 ऊपर की ओर बढ़ेगी। यह वापसी 17497 से 16196 की होगी। इस स्‍तर पर 16196 अंक का स्‍तर टूटने की संभावना नहीं है। सेंसेक्‍स 17736 की ऊंचाई को पार जाता है तो उपर्युक्‍त वेव काउंट लागू नहीं होगी।
सार
शेयर बाजार के दिशाहीन रहने की संभावना नहीं है।
सप्‍ताह के लिए रणनीति
शेयर बाजार में अगले सप्‍ताह रणनीति कुल मिलाकर हर बढ़त पर बाहर निकलने की होनी चाहिए। कारोबारी लंबे सौदे कर सकते हैं लेकिन साप्‍ताहिक रेसीसटेंस स्‍तरों पर आई तेजी में निकल जाएं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इक्विटी बाजार में बड़ी तबाही की दस्‍तक !

हताशा से उबरो पार्थ

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स