आज इन 9 शेयरों पर लगाएं दांव

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक आज 18 जून 2014 को एशियन पेंटस, ओएनजीसी, जेके टायर, हिमतसिंगका सेडे, रेपको होम, अंबुजा सीमेंटस, आईआरबी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, सूर्यालक्ष्‍मी काटॅन मिल्‍स और सेसा स्‍टरलाइट पर दांव लगा सकते हैं।

एशियन पेंटस को 563 रुपए के ऊपर खरीदें और 554 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 569 रुपए एवं 579 रुपए है। यदि यह 552 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 547 रुपए एवं 535 रुपए आ सकता है।

ओएनजीसी को 447 रुपए के ऊपर खरीदें और 438 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 452 रुपए एवं 461 रुपए है। यदि यह 436 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 432 और 420 रुपए आ सकता है।

जेके टायर 296 रुपए के ऊपर खरीदें और 289 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 303 एवं 312 रुपए है। यदि यह 287 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 282 और 268 रुपए आ सकता है।

हिमतसिंगका सेडे को 74 रुपए के ऊपर खरीदें और 69 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 77 एवं 82 रुपए है। यदि यह 69 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 66 रुपए और 58 रुपए आ सकता है।

रेपको होम को 417 रुपए के ऊपर खरीदें और 415 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 420 रुपए एवं 424 रुपए है। यदि यह 415 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 413 और  408 रुपए आ सकता है।

अंबुजा सीमेंटस को 225 रुपए के ऊपर खरीदें और 223 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 227 एवं 230 रुपए है। यदि यह 223 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 220 और  218 रुपए आ सकता है।

आईआरबी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को 210 रुपए के ऊपर खरीदें और 204 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 215 एवं 222 रुपए है। यदि यह 204 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 198 और  187 रुपए आ सकता है।

सूर्यालक्ष्‍मी काटॅन मिल्‍स को 63 रुपए के ऊपर खरीदें और 60 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 66 एवं 69 रुपए है। यदि यह 60 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 57 और 51 रुपए आ सकता है।


सेसा स्‍टरलाइट को 298 रुपए के ऊपर खरीदें और 295 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 302 एवं 307 रुपए है। यदि यह 294 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 290 और 283 रुपए आ सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अपने फोटोग्राफी कौशल का उपयोग करने के 5 तरीके

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना: नवीनतम परिवर्तनों के बारे में जानें सब कुछ