सोने-चांदी में इस सप्ताह लेवाली का माहौल
घरेलू एवं विदेशी
बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में
पिछले सप्ताह स्थिरता देखने को मिली । कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर अगस्त वायदा सोना 4 रुपए की मामूली बढ़त के साथ 27672 (+0.01फीसदी) रुपए पर बंद हुआ।
चांदी सितंबर वायदा 185 रुपए की बढ़त के 45097 (+0.41फीसदी) रुपए पर बंद हुई।
स्थानीय स्पॉट मार्केट में शनिवार को 24 कैरेट सोने का भाव 28510 रुपए प्रति दस
ग्राम और चांदी का भाव 45472 रुपए प्रति किलो ग्राम
था । अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को सोना 1316.35 डॉलर औंस के स्तर
पर बंद हुआ। वहीं चांदी 20.97 डालर औंस के स्तर
पर बंद हुई।
फंडामेंटल वॉच: चीन में पहली
तिमाही में सोने की बिक्री पिछले साल की समान अवधि के लिए 0.8 प्रतिशत से बढ़कर 323 टन पहुंच गई है एवं चीन सोने के
निवेशकों को आकर्षित करने के लिए इस तिमाही में एक अंतरराष्ट्रीय व्यापार बोर्ड
लांच कर सकता है जो कि एक फ्री ट्रेड जोन होगा । इससे सोने के व्यापार
में बढ़ोतरी होगी । इराक में
आतंकवादी विद्रोह, रूस एवं यूक्रेन के बीच बढ़ता
तनाव एवं टेक्निकल
चार्ट के सपोर्ट के कारण सोने-चांदी में इस सप्ताह में भी खरीददारी का माहौल देखने
को मिल सकता है।
इनका रखें ध्यान: इस सप्ताह आने
वाले अमरीका के महत्वपूर्ण
आर्थिक आंकड़ों में सोमवार के पेंडिंग होम सेल्स, बुधवार के एडीपी नॉनफार्म एम्प्लॉयमेंट
चेंज एवं जेनेट येलेन की स्पीच, गुरुवार के अनएम्प्लॉयमेंट
क्लैम,ट्रेड बैलेंस, मंथली नॉनफार्म
एम्प्लॉयमेंट चेंज एवं अनएम्प्लॉयमेंट रेट के आंकड़ों का भी निवेशकों को
ध्यान रखना चाहिए ।
टेक्नीकल वॉच: स्वस्तिक इनवेस्टमार्ट,
इंदौर के कमोडिटी विश्लेषक अमित खरे का कहना है कि एमसीएक्स पर
अगस्त वायदा सोने के
प्रमुख रेजिस्टेंस 27880-28100-28500 रुपए हैं । वहीं 27450-27030- 26650 रुपए के निचले स्तर
महत्वपूर्ण सपोर्ट हैं । इसी प्रकार 44970-45450- 46210 रुपए के ऊपरी स्तर जुलाई वायदा चांदी के
रेजिस्टेंस हैं । दूसरी तरफ 43900-43300-42900 रुपए के निचले स्तर चांदी के
लिए महत्वपूर्ण सपोर्ट का काम
करेंगे |
टिप्पणियाँ