आज ट्रेडिंग के लिए 10 शेयर
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक आज 24 जुलाई 2014 को सन फार्मा एडवांस रिसर्च कंपनी, रुबी मिल्स, जेट एयरवेज, एचपीसीएल, हिंडाल्को, आरईसी, जिंदल शॉ, टीवीएस मोटर, जेएमसी प्रोजेक्टस और बैंक ऑफ बड़ौदा पर दांव लगा सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा को 858 रुपए के ऊपर खरीदें और 851 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 863 रुपए एवं 874 रुपए है। यदि यह 851 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 845 रुपए एवं 835 रुपए आ सकता है। एचपीसीएल को 396 रुपए के ऊपर खरीदें और 392 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 401 रुपए एवं 406 रुपए है। यदि यह 392 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 387 और 383 रुपए आ सकता है। आरईसी को 322 रुपए के ऊपर खरीदें और 319 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 325 एवं 329 रुपए है। यदि यह 319 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 315 और 312 रुपए आ सकता है। जिंदल शॉ को 83 रुपए के ऊपर खरीदें और 80 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 86 एवं 90 रुपए है। यदि यह 80 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 77 रुपए और 72 रुपए आ सकता है। जेएमसी प्रोजेक्टस को 152 रुपए के ऊपर खरीदें और 149 रु...