आज इन 9 शेयरों पर लगाएं दांव

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक आज 14 जुलाई 2014 को एचयूएल,  जी एंटरटेनमेंट, पर्ल एग्री, एम्‍टेक ऑटो, अरबिंदो फार्मा, रैनबक्‍सी, सन फार्मा,\ रिलायंस कम्‍युनिकेशंस और भेल पर दांव लगा सकते हैं।

एचयूएल को 644 रुपए के ऊपर खरीदें और 636 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 649 रुपए एवं 658 रुपए है। यदि यह 636 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 630 रुपए एवं 620 रुपए आ सकता है।

जी एंटरटेनमेंट को 300 रुपए के ऊपर खरीदें और 294 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 306 रुपए एवं 311 रुपए है। यदि यह 294 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 289 और 280 रुपए आ सकता है।

पर्ल एग्री को 450 रुपए के ऊपर खरीदें और 441 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 463 एवं 473 रुपए है। यदि यह 441 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 436 और 420 रुपए आ सकता है।

एम्‍टेक ऑटो को 244 रुपए के ऊपर खरीदें और 240 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 247 एवं 250 रुपए है। यदि यह 240 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 236 रुपए और 232 रुपए आ सकता है।

अरबिंदो फार्मा को 692 रुपए के ऊपर खरीदें और 680 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 715 एवं 741 रुपए है। यदि यह 677 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 657 और 630 रुपए आ सकता है।

रैनबक्‍सी 557 रुपए के ऊपर खरीदें और 550 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 564 एवं 674 रुपए है। यदि यह 550 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 543 और 529 रुपए आ सकता है।

सन फार्मा को 745 रुपए के ऊपर खरीदें और 737 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 756 एवं 772 रुपए है। यदि यह 734 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 726 और 710 रुपए आ सकता है।

रिलायंस कम्‍युनिकेशंस को 125 रुपए के ऊपर खरीदें और 122 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 128 एवं 132 रुपए है। यदि यह 122 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 119 और 116 रुपए आ सकता है।

भेल को 231 रुपए के ऊपर खरीदें और 225 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 238 एवं 255 रुपए है। यदि यह 225 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 214 और 205 रुपए आ सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अपने फोटोग्राफी कौशल का उपयोग करने के 5 तरीके

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना: नवीनतम परिवर्तनों के बारे में जानें सब कुछ