सोने - चांदी में गिरावट पर खरीद है बढ़िया विकल्प
इंदौर । सोने-चांदी की कीमतों में पिछले सप्ताह की शुरुआत से ही ऊपरी स्तरों पर बिकवाली का दबाव देखा गया, क्योंकि निवेशकों द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा था कि पिछले गुरुवार को होने वाली मीटिंग में एफओएमसी अमरीकी ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का निर्णय कर सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और शुक्रवार को अमरीका के जीडीपी के आंकड़े भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे, जिसकी वजह से शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतों में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिली और इस सप्ताह में भी ऐसा ही होने की उम्मीद है । अतः निवेशकों को सोने-चांदी में निचले स्तरों पर खरीददारी की नीति अपनानी चाहिए । कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गत सप्ताह फरवरी वायदा सोना 31 रुपए (0.11 फीसदी ) की मामूली बढ़त लेकर 27895 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ एवं चांदी मार्च वायदा 1860 रुपए (4.65 फीसदी ) साप्ताहिक गिरकर 38105 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई । स्थानीय हाजिर ब...