आज इन पांच शेयरों पर लगाएं दांव
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 21 जनवरी 2015 को आईसीआईसीआई बैंक, मिल्क फूड, एक्सिस बैंक, सेसा स्टरलाइट और सनस्टॉर रियलटी पर दांव लगा सकते हैं।
एक्सिस बैंक को 554 रुपए के ऊपर खरीदें और 544 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 559 रुपए एवं 568 रुपए है। यदि यह 544 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 538 रुपए एवं 525 रुपए आ सकता है।
सेसा स्टरलाइट को 205 रुपए के ऊपर खरीदें और 200 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 209 रुपए एवं 212 रुपए है। यदि यह 200 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 197 और 190 रुपए आ सकता है।
मिल्क फूड को 212 रुपए के ऊपर खरीदें और 209 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 230 एवं 243 रुपए है। यदि यह 209 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 198 और 177 रुपए आ सकता है।
सनस्टार रियलटी को 329 रुपए के ऊपर खरीदें और 326 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 340 रुपए एवं 347 रुपए है। यदि यह 326 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 322 रुपए एवं 310 रुपए आ सकता है।
आईसीआईसीआई बैंक को 368 रुपए के ऊपर खरीदें और 364 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 371 रुपए एवं 374 रुपए है। यदि यह 364 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 360 रुपए एवं 356 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ