सात शेयर आज कारोबार के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 22 जनवरी 2015 को हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, हाई ग्राउंड, सेंचुरी प्लाई, सलोरा इंटरेनशनल, आइडिया सेलुलर और पीएनबी पर दांव लगा सकते हैं।
हिंदुस्तान यूनिलीवर को 946 रुपए के ऊपर खरीदें और 924 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 962 रुपए एवं 984 रुपए है। यदि यह 924 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 910 रुपए एवं 875 रुपए आ सकता है।
भारती एयरटेल को 370 रुपए के ऊपर खरीदें और 364 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 374 रुपए एवं 379 रुपए है। यदि यह 364 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 360 और 352 रुपए आ सकता है।
हाई ग्राउंड को 302 रुपए के ऊपर खरीदें और 298 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 328 एवं 349 रुपए है। यदि यह 298 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 281 और 252 रुपए आ सकता है।
सेंचुरी प्लाई को 193 रुपए के ऊपर खरीदें और 187 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 202 रुपए एवं 212 रुपए है। यदि यह 187 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 178 रुपए एवं 164 रुपए आ सकता है।
पीएनबी को 216 रुपए के ऊपर खरीदें और 212 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 219 रुपए एवं 222 रुपए है। यदि यह 212 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 209 रुपए एवं 206 रुपए आ सकता है।
आइडिया सेलुलर को 163 रुपए के ऊपर खरीदें और 159 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 166 रुपए एवं 168 रुपए है। यदि यह 159 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 157 रुपए एवं 154 रुपए आ सकता है।
सलोरा इंटरनेशनल को 41 रुपए के ऊपर खरीदें और 38 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 44 रुपए एवं 47 रुपए है। यदि यह 38 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 35 रुपए एवं 30 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ