आज कारोबार के लिए छह शेयर
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 18 फरवरी 2015 को टाटा मोटर्स, शिवम ऑटो, हिंदुस्तान जिंक, रोल्टा इंडिया, आरईसी और अपोलो टायर्स पर दांव लगा सकते हैं।
अपोलो टायर्स को 188 रुपए के ऊपर खरीदें और 185 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 191 रुपए एवं 194 रुपए है। यदि यह 185 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 182 रुपए एवं 177 रुपए आ सकता है।
शिवम ऑटो को 78 रुपए के ऊपर खरीदें और 76 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 83 रुपए एवं 88 रुपए है। यदि यह 76 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 73 और 67 रुपए आ सकता है।
हिंदुस्तान जिंक को 181 रुपए के ऊपर खरीदें और 179 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 183 एवं 185 रुपए है। यदि यह 179 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 177 और 174 रुपए आ सकता है।
रोल्टा इंडिया को 128 रुपए के ऊपर खरीदें और 125 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 131 रुपए एवं 135 रुपए है। यदि यह 125 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 122 रुपए एवं 115 रुपए आ सकता है।
आरईसी को 339 रुपए के ऊपर खरीदें और 334 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 343 रुपए एवं 349 रुपए है। यदि यह 334 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 329 रुपए एवं 320 रुपए आ सकता है।
टाटा मोटर्स को 575 रुपए के ऊपर खरीदें और 570 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 580 रुपए एवं 586 रुपए है। यदि यह 570 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 567 रुपए एवं 559 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ