11 शेयर आज कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 5 मार्च 2015 को एवरेडी, रेडिको खेतान, सनफार्मा एडवांस्‍ड रिसर्च, श्रीकलशति पाइप्‍स, प्रीज्‍म सीमेंट, रैनबक्‍सी, मैक्‍नली भारत इंजीनियरिंग, ओके प्‍लाई, गुजरात पीपावाव पोर्ट, आधुनिक इंडस्‍ट्रीज और फ्लैक्‍सीटफ पर दांव लगा सकते हैं।
श्रीकलशति पाइप्‍स को 158 रुपए के ऊपर खरीदें और 155 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 167 रुपए एवं 178 रुपए है। यदि यह 155 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 146 रुपए एवं 136 रुपए आ सकता है।
प्रीज्‍म सीमेंट को 131 रुपए के ऊपर खरीदें और 127 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 135 रुपए एवं 140 रुपए है। यदि यह 127 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 123 और 116 रुपए आ सकता है।
मैक्‍नली भारत इंजीनियरिंग को 101 रुपए के ऊपर खरीदें और 98 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 104 एवं 107 रुपए है। यदि यह 98 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 96 और 94 रुपए आ सकता है।

ओके प्‍लाई को 134 रुपए के ऊपर खरीदें और 132 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 137 रुपए एवं 139 रुपए है। यदि यह 132 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 129 रुपए एवं 126 रुपए आ सकता है।

आधुनिक इंडस्‍ट्रीज को 183 रुपए के ऊपर खरीदें और 181 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 187 रुपए एवं 191 रुपए है। यदि यह 181 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 178 रुपए एवं 174 रुपए आ सकता है।

फ्लैक्‍सीटफ को 232 रुपए के ऊपर खरीदें और 229 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 236 रुपए एवं 241 रुपए है। यदि यह 229 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 226 रुपए एवं 221 रुपए आ सकता है।

सन फार्मा एडवांस्‍ड रिसर्च को 431 रुपए के ऊपर खरीदें और 427 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 449 रुपए एवं 469 रुपए है। यदि यह 427 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 409 रुपए एवं 386 रुपए आ सकता है।

रेडिको खेतान को 93 रुपए के ऊपर खरीदें और 91 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 97 रुपए एवं 101 रुपए है। यदि यह 91 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 88 रुपए एवं 82 रुपए आ सकता है।

गुजरात पीपावाव पोर्ट को 240 रुपए के ऊपर खरीदें और 237 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 247 रुपए एवं 256 रुपए है। यदि यह 237 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 231 रुपए एवं 222 रुपए आ सकता है।

रैनबक्‍सी को 784 रुपए के ऊपर खरीदें और 768 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 813 रुपए एवं 847 रुपए है। यदि यह 768 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 739 रुपए एवं 693 रुपए आ सकता है।

एवरेडी को 240 रुपए के ऊपर खरीदें और 236 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 249 रुपए एवं 260 रुपए है। यदि यह 236 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 228 रुपए एवं 217 रुपए आ सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अपने फोटोग्राफी कौशल का उपयोग करने के 5 तरीके

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना: नवीनतम परिवर्तनों के बारे में जानें सब कुछ