12 स्टॉक आज दांव लगाने के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 9 मार्च 2015 को एवरेडी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एजिस लॉजिस्टिक्स, रिलायंस इंफ्रास्टक्चर, मास्टेक, एनसीसी, ग्लेनमार्क फार्मा, एसटेक लाइफ, अबान ऑफशोर, मदरसन सुमी, पंजाब कैमिकल्स और शिनाइजेर इलेक्ट्रिक पर दांव लगा सकते हैं।
हिंदुस्तान यूनिलीवर को 943 रुपए के ऊपर खरीदें और 931 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 951 रुपए एवं 964 रुपए है। यदि यह 931 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 922 रुपए एवं 905 रुपए आ सकता है।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को 491 रुपए के ऊपर खरीदें और 485 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 495 रुपए एवं 499 रुपए है। यदि यह 485 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 480 और 476 रुपए आ सकता है।
मास्टेक को 500 रुपए के ऊपर खरीदें और 481 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 522 एवं 548 रुपए है। यदि यह 481 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 457 और 420 रुपए आ सकता है।
एनसीसी को 94 रुपए के ऊपर खरीदें और 91 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 97 रुपए एवं 99 रुपए है। यदि यह 91 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 89 रुपए एवं 86 रुपए आ सकता है।
एसटेक लाइफ को 130 रुपए के ऊपर खरीदें और 127 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 137 रुपए एवं 143 रुपए है। यदि यह 127 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 124 रुपए एवं 116 रुपए आ सकता है।
ग्लेनमार्क फार्मा को 830 रुपए के ऊपर खरीदें और 823 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 845 रुपए एवं 862 रुपए है। यदि यह 823 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 813 रुपए एवं 790 रुपए आ सकता है।
शिनाइजेर इलेक्ट्रिक प्रेसीडेंट सिस्टम्स को 193 रुपए के ऊपर खरीदें और 190 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 199 रुपए एवं 206 रुपए है। यदि यह 190 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 186 रुपए एवं 178 रुपए आ सकता है।
अबान ऑफशोर को 502 रुपए के ऊपर खरीदें और 496 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 521 रुपए एवं 543 रुपए है। यदि यह 496 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 477 रुपए एवं 453 रुपए आ सकता है।
मदरसन सुमी सिस्टम्स को 483 रुपए के ऊपर खरीदें और 475 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 491 रुपए एवं 502 रुपए है। यदि यह 475 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 467 रुपए एवं 450 रुपए आ सकता है।
एवरेडी को 267 रुपए के ऊपर खरीदें और 258 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 278 रुपए एवं 290 रुपए है। यदि यह 258 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 248 रुपए एवं 228 रुपए आ सकता है।
पंजाब कैमिकल्स को 126 रुपए के ऊपर खरीदें और 117 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 133 रुपए एवं 141 रुपए है। यदि यह 117 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 110 रुपए एवं 94 रुपए आ सकता है।
एजिस लॉजिस्टिक्स को 548 रुपए के ऊपर खरीदें और 514 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 577 रुपए एवं 609 रुपए है। यदि यह 514 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 484 रुपए एवं 421 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ