आठ शेयर जिन पर आज लगाएं दांव
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 12 मार्च 2015 को सेंचुरी टेक्सटाइल्स, डीएलएफ, सिंटेक्स इंडस्ट्रीज, जियोमैट्रिक, आइडिया सेलुलर, मंगलम सीमेंटस, भारती एयरटेल और स्वाका बिजनेस मशींस पर दांव लगा सकते हैं।
सेंचुरी टेक्सटाइल्स को 576 रुपए के ऊपर खरीदें और 566 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 583 रुपए एवं 594 रुपए है। यदि यह 566 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 559 रुपए एवं 545 रुपए आ सकता है।
आइडिया सेलुलर को 165 रुपए के ऊपर खरीदें और 160 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 168 रुपए एवं 172 रुपए है। यदि यह 160 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 157 और 150 रुपए आ सकता है।
मंगलम सीमेंट को 289 रुपए के ऊपर खरीदें और 286 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 292 रुपए एवं 295 रुपए है। यदि यह 286 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 284 और 281 रुपए आ सकता है।
स्वाका बिजनेस मशींस को 115 रुपए के ऊपर खरीदें और 113 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 119 रुपए एवं 123 रुपए है। यदि यह 113 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 110 रुपए एवं 105 रुपए आ सकता है।
जियोमैट्रिक को 179 रुपए के ऊपर खरीदें और 175 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 186 रुपए एवं 193 रुपए है। यदि यह 175 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 169 रुपए एवं 159 रुपए आ सकता है।
सिंटेक्स इंडस्ट्रीज को 122 रुपए के ऊपर खरीदें और 119 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 125 रुपए एवं 128 रुपए है। यदि यह 119 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 116 रुपए एवं 113 रुपए आ सकता है।
डीएलएफ को 145 रुपए के ऊपर खरीदें और 142 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 148 रुपए एवं 151 रुपए है। यदि यह 142 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 138 रुपए एवं 135 रुपए आ सकता है।
भारती एयरटेल को 390 रुपए के ऊपर खरीदें और 380 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 400 रुपए एवं 412 रुपए है। यदि यह 380 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 370 रुपए एवं 351 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ