आठ शेयर आज कारोबार करने के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 27 जुलाई 2015 को दिवान हाउसिंग फाइनेंस, टाटा एलेक्सी, टेक महिंद्रा, मिर्जा इंटरनेशनल, जीपीटी इंफ्रा, पीएनसी इंफ्रा, वर्धमान टेक्सटाइल और आरएस सॉफ्टवेयर पर दांव लगा सकते हैं।
दिवान हाउसिंग फाइनेंस को 501 रुपए के ऊपर खरीदें और 495 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 506 रुपए एवं 513 रुपए है। यदि यह 495 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 489 रुपए एवं 480 रुपए आ सकता है।
टेक महिंद्रा को 512 रुपए के ऊपर खरीदें और 506 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 518 रुपए एवं 526 रुपए है। यदि यह 506 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 500 और 490 रुपए आ सकता है।
टाटा एलेक्सी को 1600 रुपए के ऊपर खरीदें और 1535 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 1665 रुपए एवं 1740 रुपए है। यदि यह 1535 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1465 और 1340 रुपए आ सकता है।
मिर्जा इंटरनेशनल को 125 रुपए के ऊपर खरीदें और 122 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 133 रुपए एवं 143 रुपए है। यदि यह 122 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 114 और 105 रुपए आ सकता है।
जीपीटी इंफ्रा को 142 रुपए के ऊपर खरीदें और 140 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 146 रुपए एवं 149 रुपए है। यदि यह 140 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 138 और 133 रुपए आ सकता है।
पीएनसी इंफ्रा को 428 रुपए के ऊपर खरीदें और 424 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 439 रुपए एवं 450 रुपए है। यदि यह 424 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 418 और 405 रुपए आ सकता है।
वर्धमान टेक्सटाइल को 752 रुपए के ऊपर खरीदें और 746 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 762 रुपए एवं 777 रुपए है। यदि यह 746 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 735 और 720 रुपए आ सकता है।
आरएस सॉफ्टवेयर को 196 रुपए के ऊपर खरीदें और 193 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 204 रुपए एवं 214 रुपए है। यदि यह 193 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 186 और 175 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ