आज 6 शेयर दांव लगाने के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 21 अगस्त 2015 को लुपिन, अदानी पोर्टस, चेन्नई पेट्रो, डेल्टा कॉर्प, बीके मिल्स और सीयंट पर दांव लगा सकते हैं।
लुपिन को 1900 रुपए के ऊपर खरीदें और 1875 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 1945 रुपए एवं 2005 रुपए है। यदि यह 1875 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1830 रुपए एवं 1760 रुपए आ सकता है।
चेन्नई पेट्रो को 256 रुपए के ऊपर खरीदें और 252 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 266 रुपए एवं 278 रुपए है। यदि यह 252 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 242 और 230 रुपए आ सकता है।
डेल्टा कॉर्प को 76 रुपए के ऊपर खरीदें और 73 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 79 रुपए एवं 83 रुपए है। यदि यह 73 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 70 और 66 रुपए आ सकता है।
बीके मिल्स को 960 रुपए के ऊपर खरीदें और 952 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 1070 रुपए एवं 281 रुपए है। यदि यह 952 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 910 और 840 रुपए आ सकता है।
सीयंट को 567 रुपए के ऊपर खरीदें और 562 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 576 रुपए एवं 587 रुपए है। यदि यह 562 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 556 रुपए और 543 रुपए आ सकता है।
अदानी पोर्टस को 369 रुपए के ऊपर खरीदें और 364 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 375 रुपए एवं 382 रुपए है। यदि यह 364 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 360 रुपए और 351 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ