नौ शेयर आज कारोबार के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 17 अगस्त 2015 को अदानी पोर्टर्स, जेट एयरवेज, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, एक्सिस बैंक, डीएलफ, सुंदरम फस्टनर्स, साकसेन कम्युनिकेशन और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर दांव लगा सकते हैं।
अदानी पोर्टस को 366 रुपए के ऊपर खरीदें और 356 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 372 रुपए एवं 381 रुपए है। यदि यह 356 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 348 रुपए एवं 333 रुपए आ सकता है।
जेट एयरवेज को 404 रुपए के ऊपर खरीदें और 393 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 411 रुपए एवं 422 रुपए है। यदि यह 393 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 384 और 368 रुपए आ सकता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा को 185 रुपए के ऊपर खरीदें और 181 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 188 रुपए एवं 192 रुपए है। यदि यह 181 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 178 और 174 रुपए आ सकता है।
डीएलएफ को 137 रुपए के ऊपर खरीदें और 128 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 143 रुपए एवं 151 रुपए है। यदि यह 128 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 122 और 110 रुपए आ सकता है।
सुंदरम फस्टनर्स को 178 रुपए के ऊपर खरीदें और 174 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 185 रुपए एवं 195 रुपए है। यदि यह 174 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 167 रुपए और 156 रुपए आ सकता है।
साकसेन कम्युनिकेशन को 261 रुपए के ऊपर खरीदें और 259 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 265 रुपए एवं 271 रुपए है। यदि यह 259 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 255 रुपए और 249 रुपए आ सकता है।
पीएनबी को 166 रुपए के ऊपर खरीदें और 161 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 171 रुपए एवं 176 रुपए है। यदि यह 161 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 157 रुपए और 147 रुपए आ सकता है।
एक्सिस बैंक को 571 रुपए के ऊपर खरीदें और 564 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 576 रुपए एवं 584 रुपए है। यदि यह 564 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 559 रुपए और 548 रुपए आ सकता है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 208 रुपए के ऊपर खरीदें और 202 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 213 रुपए एवं 219 रुपए है। यदि यह 202 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 197 रुपए और 186 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ